दरभंगा: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर दिहाड़ी मजदूरों और छोटे कारोबार करने वाले लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है. ऐसे में डाक विभाग पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रहा है. इसके अलावा लोगों तक मुफ्त राशन और पका भोजन पहुंचाया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर डाक सर्किल के पोस्ट मास्टर जनरल अशोक कुमार ने 1 हजार फूड पैकेट से लदे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक यूसी प्रसाद और डाक प्रशिक्षण केंद्र के सहायक निदेशक एमपी देव मौजूद रहे.
डाक और बैंकिंग पहुंचाई जा रही सुविधा
जनरल अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना संकट के समय डाक विभाग शहर से लेकर गांव के सभी लोगों तक मदद पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील के तहत एक वाहन में डाक और बैंकिंग की सभी सुविधाएं गांव-गांव पहुंचाई जा रही है. साथ ही कहा कि आपके पास किसी भी बैंक का एकाउंट हो आप आधार के जरिए डाक की गाड़ी से पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा डाक विभाग के अधिकारी और कर्मी अपने पैसे से लोगों के बीच राशन और बना-बनाया भोजन पहुंचा रहे हैं.
लॉकडाउन तक जारी रहेंगी सेवाएं
दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक यूसी प्रसाद ने कहा कि अब तक 3 हजार फूड और राशन के पैकेट गरीबों के बीच बांटे जा चुके हैं. इसके अलावा रविवार को 1 हजार पैकेट जाले प्रखंड में बांटने के लिए रवाना किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 3 वाहन पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील योजना के तहत हर दिन सुदूर गांव में जाकर लोगों को डाक और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं. साथ ही कहा कि लॉकडाउन चलने तक ये सभी सेवाएं जारी रहेगी.