दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिले के जितने भी स्वास्थ और अन्य कर्मी हैं, वे दिन रात एक कर अन्य प्रदेश से आने वाले लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं. इसके बाद उनकी जांच कर समाज में जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं.
जिला प्रशासन की अनोखी पहल
वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से अन्य प्रदेशों से लौटे लोगों को चिन्हित करने की एक अनोखी पहल की गई है. जिसके तहत जितने लोग अन्य प्रदेशों से लौटे हैं. सभी के घरों के बाहर पोस्टर लगवाया जा रहा है, ताकि उक्त मरीज की बेहतर तरीके से निगरानी की जा सके.
बाहर से आए लोगों के हाथों में लगाया जा रहा स्टाम्प
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में राज्य के बाहर से लौटे सभी व्यक्तियों का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है. सर्वेक्षण के दौरान उनके घर पर पोस्टर चिपकवाया जा रहा है. जिस पर उस व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर को अंकित करने के साथ ही उक्त व्यक्ति के हाथ पर एक स्टाम्प भी लगाया गया है. ताकि उसकी पहचान आसानी से सभी लोग कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रही गंभीरता
बता दें कि कोरोना वायरस की गंभीरता ग्रामीण क्षेत्र में कम देखने को मिल रही है. अन्य प्रदेशों में काम करने वाले लोग अपने घर लौट आए हैं. लेकिन उनके अंदर कोरोना वायरस के लक्षण की जांच भी नहीं हो पाई है. जिसको लेकर सरकार ने डोर टू डोर सर्वे करवाकर बाहर से आये लोगो की पहचान कर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रखकर निगरानी कर रही है. ताकि उनमें कोरोना का कोई लक्षण दिखे तो, उनको हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा सके.