दरभंगाः प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कवायद शुरू की जा रही है. बिहार देश के गिने-चुने राज्यों में शामिल होने जा रहा है, जहां बच्चों को उनके संपूर्ण अधिकार के साथ सुरक्षित वातावरण में शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए बिहार सरकार ने यूनिसेफ के साथ करार किया है.
118 शिक्षक-शिक्षिकाएं हुए शामिल
यूनिसेफ की ओर से बच्चों को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा देने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कार्यक्रम में दरभंगा प्रमंडल के तीन जिले दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के 118 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए हैं.
कुछ राज्यों में चलाया जा रहा कार्यक्रम
यूनिसेफ के अधिकारी मो. मोईन ने बताया कि दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनिंग लेकर जा रहे 'मास्टर ट्रेनर' अपने क्षेत्र के शिक्षकों ट्रेनिंग देंगे. वो बच्चों के अधिकार और सुरक्षित वातावरण में शिक्षित करने की ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने कहा कि यूनिसेफ ने बिहार के स्कूलों में शिक्षा का वातावरण बदलने के लिए ये कार्यक्रम शुरू किया है. फिलहाल यह कार्यक्रम देश के चुनिंदा राज्यों में चलाया जा रहा है.