ETV Bharat / state

दरभंगा : बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर दो गांव के लोगों में भिड़ंत, घंटों तक हुई रोड़ेबाजी - Two villages clashed over flood water drainage

बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए. जिसमें दोनों पक्षों के बीच घंटों तक रोड़ेबाजी हुई. लोग पानी में उतर कर एक-दूसरे पर लगातार रोड़े फेंकते रहे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 9:31 PM IST

दरभंगा: बाढ़ ग्रस्त इलाकों से इन दिनों पानी बहाने को लेकर लगातार झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बेनीपुर स्थित त्रिमुहानी और भगवतीपुर गांव के ग्रामीण पानी निकासी को लेकर आपस में भिड़ गए. दरअसल बाढ़ के पानी में घिरे दो गांवों के लोग एक-दूसरे की तरफ बांध काट कर पानी निकालना चाहते थे. जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गया.

दरभंगा
बाढ़ का पानी बहाने को लेकर भिड़े ग्रामीण

बता दें कि बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए. जिसमें दोनों पक्षों के बीच घंटों रोड़ेबाजी हुई. लोग पानी में उतर कर एक-दूसरे पर लगातार पत्थर फेंकते रहे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस ने किया बीच-बचाव'
वहीं बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने बताया कि त्रिमुहानी और भगवतीपुर गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में बांध खोलने पर पूरे गांव में बाढ़ का पानी भर जाएगा. साथ ही काफी देर तक दोनों पक्षों में पानी निकासी को लेकर गुरुवार को कहासूनी हुई. इसके बाद शुक्रवार की सुबह दोनों गांव के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी की. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने बीच-बचाव किया जिससे अब स्थिति सामान्य है.

बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी

गुरुवार रात की है झड़प

  • गौरतलब है कि दोनों गांवों के बीच इसी मामले में गुरुवार शाम को भी झड़प हुई थी. जिसमें घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया था. वहीं शुक्रवार को यह विवाद बढ़ गया. जिसमें दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक पत्थरबाजी हुई.

दरभंगा: बाढ़ ग्रस्त इलाकों से इन दिनों पानी बहाने को लेकर लगातार झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बेनीपुर स्थित त्रिमुहानी और भगवतीपुर गांव के ग्रामीण पानी निकासी को लेकर आपस में भिड़ गए. दरअसल बाढ़ के पानी में घिरे दो गांवों के लोग एक-दूसरे की तरफ बांध काट कर पानी निकालना चाहते थे. जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गया.

दरभंगा
बाढ़ का पानी बहाने को लेकर भिड़े ग्रामीण

बता दें कि बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए. जिसमें दोनों पक्षों के बीच घंटों रोड़ेबाजी हुई. लोग पानी में उतर कर एक-दूसरे पर लगातार पत्थर फेंकते रहे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस ने किया बीच-बचाव'
वहीं बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने बताया कि त्रिमुहानी और भगवतीपुर गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में बांध खोलने पर पूरे गांव में बाढ़ का पानी भर जाएगा. साथ ही काफी देर तक दोनों पक्षों में पानी निकासी को लेकर गुरुवार को कहासूनी हुई. इसके बाद शुक्रवार की सुबह दोनों गांव के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी की. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने बीच-बचाव किया जिससे अब स्थिति सामान्य है.

बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी

गुरुवार रात की है झड़प

  • गौरतलब है कि दोनों गांवों के बीच इसी मामले में गुरुवार शाम को भी झड़प हुई थी. जिसमें घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया था. वहीं शुक्रवार को यह विवाद बढ़ गया. जिसमें दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक पत्थरबाजी हुई.
Last Updated : Jul 31, 2020, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.