दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं. इनमें से एक व्यक्ति 5 मई को मुंबई से आया था, जबकि दूसरा व्यक्ति गौरा बौराम प्रखंड के कन्हई गांव का ही रहने वाला है. मेडिकल टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण के दौरान यह व्यक्ति संदिग्ध पाया गया था. उसके सैंपल को लेकर जांच कराई गई थी, जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. दो नये मामलों के बाद दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 से बढ़कर 11 हो गई है.
जिलाधिकारी ने कहा कि 5 मई को मुंबई से लौटे व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसे प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में अलग ठहराया गया था. वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक इसके किसी और से संपर्क में आने की सूचना नहीं हैं, इसलिए संक्रमित व्यक्ति के गांव को सील करने की जरूरत नहीं हैं. डीएम ने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
कन्हई गांव को कन्टेनमेंट जोन किया गया घोषित
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि दूसरे मरीज के कन्हई गांव को सील कर दिया गया है. गांव में रह रहे सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि उक्त मरीज के संपर्क में आये सभी व्यक्तियों की पहचान करने के लिये मेडिकल टीम गठित की गई है. इस गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां जरूरी सामानों की डिलीवरी कराई जाएगी. साथ ही डीएम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहें.