दरभंगा: जिले के लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉली बॉल, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर डीएम डॉ. त्यागराजन और कई अधिकारी मौजूद रहे.
राज्य स्तरीय खेलों में मिलेगा मौका- डीएम
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कला, संस्कृति और युवा विभाग ने किया है. उनका कहना है कि इस आयोजन से जिले में छिपे कई प्रतिभा सामने आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि खेलकूद के आयोजन से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा के साथ खेलों से जुड़ने का मौका मिलता है. इन गतिविधियों में भाग लेने से छात्र शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से मजबूत होते हैं.
उन्होंने कहा कि सभी बच्चे प्रतिभापूर्ण होते हैं. केवल उनको एक उचित मंच देने की जरूरत होती है. जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने में ऐसे कार्यक्रम का अहम योगदान होता है. इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिन बच्चों का अच्छा प्रदर्शन होगा. उन्हें राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने में जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा.
खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं
प्रतिभागी खिलाड़ी आदर्श कुमार ने कहा कि पहले हम किलकारी के अंदर ही खेला करते थे. अब हमें बाहर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला है. आज हमारा यहां कबड्डी और खो खो का मैच है. वैसे किलकारी में इसके अलावा बहुत सारे गेम होते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर खिलाड़ियों के लिए और अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. यहां खिलाड़ियों के बैठने के लिए भी जगह नहीं है. हमें धूप में बैठना पड़ रहा है. इसका प्रभाव हमारे खेल पर पड़ता है.