दरभंगा: जिले में आयोजित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) राज्य स्तरीय कन्वेंशन संपन्न हो गया. इसमें 23 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस कन्वेंशन में शिक्षा, स्वास्थ्य की बदहाली और बेरोजगारी के मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति की घोषणा की गई है.
19 लाख रोजगार देने का किया था वादा
आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य की बरहाल व्यवस्था के खिलाफ वे लोग लगातार आंदोलन करते रहे हैं. यहां युवाओं के लिए रोजगार नहीं है. बिहार चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था.
वादा पूरा करने की मांग
मोख्तार सरकार से मांग करते हैं कि जल्द रोजगार देने के वादे को पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि दरभंगा के इस कन्वेंशन में यह तय किया गया है कि आने वाले समय में वे इन मुद्दों को राज्य भर में नीचे के स्तर तक ले जाएंगे.
कन्वेंशन में यह तय किया गया है कि बिहार के 32 जिलों में सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा राज्य भर में विरोध-प्रदर्शन के 200 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन मुद्दों को लेकर मैं आगामी सत्र में बिहार विधानसभा का घेराव करूंगा. -मोख्तार, प्रदेश अध्यक्ष, आइसा