दरभंगा: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बैंक लूट की योजना बनाते 2 अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा सहित 4 पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
लूट की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिमरी थाना क्षेत्र में सढ़वारा गांव में बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी इकट्ठा हो रहे हैं. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस को आते देख मौके से गैंग के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर मौके से भागे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र में हथियार के साथ पकड़े गए दोनों अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के शातिर बदमाश है. ये अपने साथियों के साथ मिलकर दरभंगा में एसबीआई सीएससी संचालक को लूटने के इरादे से आए थे.
एसबीआई बैंक में करने वाले थे लूट
योगेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लोग जिले में एसबीआई बैंक के सीएससी संचालक को लूटने के इरादे से दरभंगा आ रहे हैं. इसके बाद सीमावर्ती क्षेत्र पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें दोनों बदमाश को दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन लोगों के पास से 13 कारतूस के साथ 3 पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ ही एक उजले रंग की अपाचे बाइक को जप्त किया है.