दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र में बीते साल 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स से 5 करोड़ रुपये का सोना लूट हुआ था. इस मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने समस्तीपुर जिले से 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 किलो 287 ग्राम सोने की बरामदगी हुई है.
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि 9 दिसंबर को सोना लूट मामले में दरभंगा पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अबतक इस लूट मामले में 3 किलो सोना, 71 पीस हीरा और 30 लाख 89 हजार रुपये की बरामदगी हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि लूट कांड में शामिल 2 अपराधी अपना नाम बदलकर दिल्ली में रह रहा है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए दिल्ली से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
'समस्तीपुर से भी 2 अपराधी गिरफ्तार'
इसके अलावा बाबूराम ने कहा कि दोनों गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर समस्तीपुर से भी 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भी सोने की बरामदगी हुई है. हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. बचे हुए सोने और लूट के रुपये की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.