ETV Bharat / state

Darbhanga News: दरभंगा में पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में डाला - Triple Talaq Case in Darbhanga

दरभंगा में पत्नी को फोन तीन तलाक (triple talaq over phone in darbhanga) देने का मामला सामने आया है. एक महिला ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में फोन पर तीन तलाक
दरभंगा में फोन पर तीन तलाक
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:38 PM IST

दरभंगा में फोन पर तीन तलाक

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में फोन पर तीन तलाक (triple talaq in darbhanga) देने का मामला सामने आया है. कहते हैं बेटे भाग्य से मिलते हैं और बेटियां सौभाग्य से, लेकिन दरभंगा में एक महिला को बेटी को जन्म देना अभिशाप बन गया. उसके शौहर ने बेटी होने पर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद शौहर को हवालात की हवा खानी पड़ रही है. यह मामला जिले के गर थाना क्षेत्र के लालबाग पानी टंकी मुहल्ले की है.

ये भी पढ़ेंः Triple Talaq Case: '..आज से मैं आजाद'.. शौहर ने फोन पर बीवी को कहा -'तलाक.. तलाक.. तलाक'

दोनों ने किया था प्रेम विवाहः नगर थाना क्षेत्र के लालबाग पानी टंकी मुहल्ले की रहनेवाली नाजमा खातून की शादी पिछले साल सुकरात के दिन मो साबिर के बेटे मो वाजिद से हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों मुम्बई में जॉब करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आये थे और बाद में लव मैरिज शादी की थी. पीड़िता ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगया है. उसका कहना है कि पति उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट करता है. परिवार के लोगों ने भी मारपीट की है.

"हमलोगों ने लव मैरिज की थी. शादी के बाद से मुझसे दहेज मांगा जा रहा था. ससुराल वालों ने दो लाख रुपये की मांग की, तो मैंने मेरे माता-पिता गरीब हैं. इतने पैसे कहां से दे पाएंगे. इसपर गंदी-गंदी गाली देते रहते थे. इसके बाद मुझे एक बेटी हुई. तब मुझे सास-ससुर, ननद और पति प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच मुझे पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया" - नजमा खातून, पीड़ित महिला

महिला ने दहेज मांगने का भी आरोप लगाया: महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने 2 लाख नकद मांगा, तो मैंने कहा मेरे माता-पिता गरीब हैं. इतने पैसे कहां से दे पाएंगे. इसपर गंदी-गंदी गाली देते रहते थे. एक महीने पहले वाजिद की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से उसके सास-ससुर, ननद और पति उसे प्रताड़ित करने लगे. यह सिलसिला लगातार चलता रहा. इस बीच पति ने 13 मार्च को फोन पर उसे तलाक... तलाक... तलाक बोल दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने लहेरियासराय स्थित महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसपर महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है.

" मैंने गुस्से में आकर तीन तलाक कह दिया था. अभी भी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं. अगर उसके साथ नहीं रहना होता तो लव मैरिज क्यों करता. अपने खर्चे पर शादी ही क्यों करता. हमलोगों ने कभी दहेज नहीं मांगा है. शादी के बाद से हमारे ऊपर 65 हजार का कर्ज है" - मो. वाजिद,आरोपी पति

दरभंगा में फोन पर तीन तलाक

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में फोन पर तीन तलाक (triple talaq in darbhanga) देने का मामला सामने आया है. कहते हैं बेटे भाग्य से मिलते हैं और बेटियां सौभाग्य से, लेकिन दरभंगा में एक महिला को बेटी को जन्म देना अभिशाप बन गया. उसके शौहर ने बेटी होने पर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद शौहर को हवालात की हवा खानी पड़ रही है. यह मामला जिले के गर थाना क्षेत्र के लालबाग पानी टंकी मुहल्ले की है.

ये भी पढ़ेंः Triple Talaq Case: '..आज से मैं आजाद'.. शौहर ने फोन पर बीवी को कहा -'तलाक.. तलाक.. तलाक'

दोनों ने किया था प्रेम विवाहः नगर थाना क्षेत्र के लालबाग पानी टंकी मुहल्ले की रहनेवाली नाजमा खातून की शादी पिछले साल सुकरात के दिन मो साबिर के बेटे मो वाजिद से हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों मुम्बई में जॉब करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आये थे और बाद में लव मैरिज शादी की थी. पीड़िता ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगया है. उसका कहना है कि पति उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट करता है. परिवार के लोगों ने भी मारपीट की है.

"हमलोगों ने लव मैरिज की थी. शादी के बाद से मुझसे दहेज मांगा जा रहा था. ससुराल वालों ने दो लाख रुपये की मांग की, तो मैंने मेरे माता-पिता गरीब हैं. इतने पैसे कहां से दे पाएंगे. इसपर गंदी-गंदी गाली देते रहते थे. इसके बाद मुझे एक बेटी हुई. तब मुझे सास-ससुर, ननद और पति प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच मुझे पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया" - नजमा खातून, पीड़ित महिला

महिला ने दहेज मांगने का भी आरोप लगाया: महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने 2 लाख नकद मांगा, तो मैंने कहा मेरे माता-पिता गरीब हैं. इतने पैसे कहां से दे पाएंगे. इसपर गंदी-गंदी गाली देते रहते थे. एक महीने पहले वाजिद की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से उसके सास-ससुर, ननद और पति उसे प्रताड़ित करने लगे. यह सिलसिला लगातार चलता रहा. इस बीच पति ने 13 मार्च को फोन पर उसे तलाक... तलाक... तलाक बोल दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने लहेरियासराय स्थित महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसपर महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है.

" मैंने गुस्से में आकर तीन तलाक कह दिया था. अभी भी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं. अगर उसके साथ नहीं रहना होता तो लव मैरिज क्यों करता. अपने खर्चे पर शादी ही क्यों करता. हमलोगों ने कभी दहेज नहीं मांगा है. शादी के बाद से हमारे ऊपर 65 हजार का कर्ज है" - मो. वाजिद,आरोपी पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.