दरभंगा: देशभर में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिला अग्निशमन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 1944 ई. में 14 अप्रैल के ही दिन मुंबई बंदरगाह पर जहाज में अकस्मात आग लग जाने के दौरान फायर फाइटिंग करते हुए वीरगति को प्राप्त 66 अग्निशामक शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का भी अनुपालन किया गया.
ये भी पढ़ें : दरभंगा हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन पर हुई कोविड जांच, मुंबई से लौटने वाले 2 यात्री मिले कोविड पॉजिटिव
लोगों को जागरुक करने का निर्देश
अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान मुहिम चलाकर आमजनों को जागरुक करने का दिया निर्देश दिया गया है. जिला जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पंपलेट, हैंडबिल, मॉक ड्रिल, फायर ऑडिट, माइकिंग एवं मीडिया के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के संबंध में चर्चा की गई. जिला अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी, प्रभारी अग्निशामक पदाधिकारी को आग से बचाव के लिए मुहिम चलाकर आम जनों को जागरुक करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : बिहार में डिस्टेंस मोड में B.ed की पढ़ाई बंद, रेगुलर मोड के लिए 11 अप्रैल से आवेदन शुरू
कार्यक्रम में कोविड निर्देश का पालन
फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल का मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार- प्रसार किया जा रहा है. वहीं, अग्निशामालय पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि सरकार एवं राज्य अग्निशमन के स्तर से निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अग्नि से बचाव व सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है. औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का लगातार फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल किया जा रहा है. चेंबर ऑफ कॉमर्स से लगातार समन्वय स्थापित कर आग से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है.