दरभंगा: बिहार में बाढ़ से कई इलाकों में रेल परिचालन पर भी असर पड़ा. हालांकि अब एक अच्छी खबर आ रही है. अगले दो-तीन दिनों में दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की संभावना है. हायाघाट के पास बागमती रेल पुल पर नदी का पानी तीन इंच घटने से ट्रेन परिचालन की शुरुआत की जा सकती है.
ट्रेनों बंद होने से यात्री परेशानी
यात्री संजीव कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने से स्थानीय यात्रियों को परेशानी हो रही है. लंबी दूरी के यात्रियों को भी काफी दिक्कत हो रही है. उन्हें जननायक एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिये समस्तीपुर के रास्ते बस से दरभंगा आना पड़ा. यह ट्रेन सीतामढ़ी के रास्ते चल रही है. इसकी वजह से यह बहुत देर से चलेगी. 24 घंटों की यात्रा 36 घंटों में पूरी हो रही है.
तीन इंच पानी घटने से उम्मीद बंधी
दरभंगा स्टेशन के डायरेक्टर बलराम ने बताया कि रेलवे के इंजीनियरों की टीम हायाघाट में बागमती पुल के पास कैंप कर रही है. तीन इंच पानी घटने से उम्मीद बंधी है. अगले दो-तीन दिनों में दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर फिर से परिचालन शुरू हो सकता है.
लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द
बता दें कि बिहार में बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन ठप है. फिलहाल हायाघाट से समस्तीपुर और दरभंगा से थलवारा तक केवल 2 पैसेंजर ट्रेने चल रही हैं. लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं जबकि कई के रूट में बदलाव किए गये हैं. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.