दरभंगा: भारत और नेपाल के बीच पटरी से उतर रहे संबंध अब रेल पटरी के माध्यम से जुड़ने की उम्मीद है. भारत के जयनगर से नेपाल के जनकपुरधाम होते हुए वर्दीवास तक बन रही नई रेल लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. शुक्रवार को नेपाल रेलवे के लिए तैयार पांच डिब्बों की एक ट्रेन जयनगर से भेजी गई.
रेलवे सूत्रों के अनुसार जल्द ही जयनगर से नेपाल के जनकपुरधाम होते हुए कुर्था रोड स्टेशन तक ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी. नेपाल रेलवे भारत के सहयोग से इसका संचालन करेगा. रेल सेवा की जानकारी के बाद मिथिलांचल में खुशी की लहर है.
जयनगर-जनकपुर धाम के बीच ट्रेन सेवा जल्द
दरभंगा रेलवे स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने बताया कि नेपाल ने भारत से पांच डिब्बों की ट्रेन खरीदी है. जिसे भेज दिया गया है. इस ट्रेन में एक एक्जक्यूटिव और दो इकोनॉमी श्रेणियां हैं. एक्जक्यूटिव श्रेणी में 56 और इकोनॉमी श्रेणी में 70 सीटें हैं. ट्रेन में कुल मिलाकर 196 सीटें हैं. इसके अलावा खड़े होकर यात्रा करने के लिए भी इसमें खास जगह बनाई गई है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का परिचालन नेपाल रेलवे को करना है. भारत उसमें सहयोग कर रहा है. जयनगर-जनकपुरधाम रेल लाइन पर कब ट्रेन सेवा शुरू होगी यह निर्णय नेपाल रेलवे को लेना है.
विधायक संजय सरावगी ने जताई खुशी
दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने भारत-नेपाल के बीच वर्षों से बंद पड़ी रेल सेवा फिर से शुरू होने के संकेत मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह भारत और नेपाल दोनों देशों के लिए बड़ा दिन है. भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का संबंध है. भारत के जनयगर से नेपाल के बीच पहले छोटी लाइन पर ट्रेन चलती थी जो वर्षों पहले बंद हो गई. अब नई रेलवे लाइन बन जाने के बाद परिचालन की उम्मीद जागी है.