ETV Bharat / state

अच्छी पहल: सरकारी भवनों की दीवारों पर बना ट्रैफिक संदेश पेंटिंग - एसएसपी कार्यालय

ट्रैफिक नियमों के पालन नहीं करने से अकसर दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के व्यवहार न्यायालय, एसएसपी कार्यालय, और दरभंगा आयुक्त के दीवारों पर विशेष कर पेंटिंग की गई और यातायात संबंधित कई स्लोगन लिखे गए ताकि लोग जागरुक हो जाए.

यातायात नियम
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:36 AM IST

दरभंगा: जिले में लोगों को यातायात नियम का पालन कराने को लेकर परिवहन विभाग ने नई मुहिम छेड़ी है. परिवहन विभाग यहां सभी सरकारी दफ्तरों और भवनों की दीवारों पर यातायात नियम के स्लोगन और पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा है. ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ट्रैफिक के नियमों का संदेश पहुंच सके.

darbhanga
पेंटिंग करता कलाकार

नियम पालन को लेकर कवायद
दरअसल, ट्रैफिक नियमों के पालन नहीं करने से अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. दुर्घटना में सिर्फ वाहन चालक ही नहीं इसके साथ-साथ यात्रियों को भी नुकसान होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के व्यवहार न्यायालय, एसएसपी कार्यालय और दरभंगा आयुक्त के दीवारों पर विशेष कर पेंटिंग की गई और यातायात संबंधित कई स्लोगन लिखे गए. जिसमें वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाना, वाहन धीमा चलाना आदि के जरिए लोगों से जागरुकता अपील की गई.

दरभंगा से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

क्या कहते हैं लोग ?
इस दौरान कई लोग पेंटिंग के समीप खड़े होकर सेल्फी खिंचवाते दिखें. लोगों ने इस पेंटिंग की जमकर तारीफ भी की. सेल्फी लेते स्थानीय निवासी विवेक राज ने कहा कि परिवहन विभाग की यह सबसे अच्छी पहल है. इससे लोग जागरुक होंगे. उन्होंने कहा कि कई लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी नहीं है. जो भी लोग इस रास्ते से गुजरेंगे उन्हें ट्रैफिक के नियमों की जानकारी मिलेगी. लोग अगर जागरुक हो गए तो सड़क पर कम दुर्घटनाएं होने की संभावना है.

darbhanga
सेल्फी लेते लोग

क्या कहते हैं पेंटर ?
पेंटर अरुण शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है. इसके बनाने का उद्देश्य एक सितंबर से जो जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है. उसके मद्देनजर रखते हुए लोगों को जागरुक करने के लिए पेंटिंग बनाई गई है. अरुण शर्मा कहते हैं कि पेंटिंग के माध्यम से ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट जैसे नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों के लिए विभिन्न प्रकार का संदेश दे रहे हैं. जिससे लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर सके.

दरभंगा: जिले में लोगों को यातायात नियम का पालन कराने को लेकर परिवहन विभाग ने नई मुहिम छेड़ी है. परिवहन विभाग यहां सभी सरकारी दफ्तरों और भवनों की दीवारों पर यातायात नियम के स्लोगन और पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा है. ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ट्रैफिक के नियमों का संदेश पहुंच सके.

darbhanga
पेंटिंग करता कलाकार

नियम पालन को लेकर कवायद
दरअसल, ट्रैफिक नियमों के पालन नहीं करने से अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. दुर्घटना में सिर्फ वाहन चालक ही नहीं इसके साथ-साथ यात्रियों को भी नुकसान होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के व्यवहार न्यायालय, एसएसपी कार्यालय और दरभंगा आयुक्त के दीवारों पर विशेष कर पेंटिंग की गई और यातायात संबंधित कई स्लोगन लिखे गए. जिसमें वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाना, वाहन धीमा चलाना आदि के जरिए लोगों से जागरुकता अपील की गई.

दरभंगा से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

क्या कहते हैं लोग ?
इस दौरान कई लोग पेंटिंग के समीप खड़े होकर सेल्फी खिंचवाते दिखें. लोगों ने इस पेंटिंग की जमकर तारीफ भी की. सेल्फी लेते स्थानीय निवासी विवेक राज ने कहा कि परिवहन विभाग की यह सबसे अच्छी पहल है. इससे लोग जागरुक होंगे. उन्होंने कहा कि कई लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी नहीं है. जो भी लोग इस रास्ते से गुजरेंगे उन्हें ट्रैफिक के नियमों की जानकारी मिलेगी. लोग अगर जागरुक हो गए तो सड़क पर कम दुर्घटनाएं होने की संभावना है.

darbhanga
सेल्फी लेते लोग

क्या कहते हैं पेंटर ?
पेंटर अरुण शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है. इसके बनाने का उद्देश्य एक सितंबर से जो जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है. उसके मद्देनजर रखते हुए लोगों को जागरुक करने के लिए पेंटिंग बनाई गई है. अरुण शर्मा कहते हैं कि पेंटिंग के माध्यम से ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट जैसे नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों के लिए विभिन्न प्रकार का संदेश दे रहे हैं. जिससे लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर सके.

Intro:दरभंगा जिले में लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग के द्वारा दरभंगा व्यवहार न्यालय, एसएसपी कार्यालय, आईजी कार्यालय और दरभंगा आयुक्त के दीवारों पर स्लोगन और पेंटिंग बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग तक यह संदेश पहुंच सके और लोग यातायात के नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा कर सके। क्योकि यातायात नियमों की जानकारी हमें काफी हद तक सड़क पर सुरक्षा उपलब्ध कराती है। हांलाकि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान समाहरणालय के दीवारों को मिथिला पेंटिंग के माध्यम से चित्रकारी करवाई गई थी और लोगों को पेंटिंग के माध्यम से वोट डालने की अपील भी किया गया था।


Body:दरअसल ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने की वजह से या गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाने के कारण अक्सर दुर्घटना देखने को मिलती है। दुर्घटना में वाहन चालक के साथ ही राहगीर या दूसरे वाहनों को नुकसान के साथ ही कभी-कभी तो लोग जिंदगी से भी हाथ धो बैठते हैं। वही पेंटिंग में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, दो पहियों वाहनों पर दो से अधिक सवारी, ट्रैफिक नियमो का पालन सहित कई महत्वपूर्ण चीज को बहुत ही बारीकी से दर्शाया गया है। एक तरफ जहां दीवारो पर बनी पेंटिंग से शहर की सुंदरता बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ यह पेंटिंग लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है।


Conclusion:वही पेंटिंग के साथ सेल्फी ले रहे विवेक राज ने कहा कि पेंटिंग के माध्यम से जो जागरूकता फैलाई जा रही है, यह माध्यम बहुत ही बढ़िया कदम है। हम सेल्फी इसलिए ले रहे थे कि, कहीं ना कहीं यह पेंटिंग जागरूकता का काम कर रहा है। यहां पर इस प्रकार का पेंटिंग बनाने से फायदा यह है कि इसके आसपास में सरकारी कार्यालय के साथ ही काफी संख्या में स्कूल भी है। इससे फायदा यह होगा कि यहां जो आएंगे या इधर से गुजरेंगे इस कलाकृति को देखेंगे और यातायात नियमो को समझेंगे। इसमें हर एक बोर्ड पर अलग-अलग पेंटिंग के माध्यम से मैसेज दिया गया है। तो यहां पर हर उम्र के लोग देखेगे और उनके अंदर भी ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।

वही पेंटिंग कर रहे कलाकार अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि यह पथ परिवहन विभाग के द्वारा बनवाया जा रहा है। इसके बनाने का उद्देश्य है कि एक सितंबर से जो जुर्माना की राशि बढ़ गई है, उसको देखते हुए यह जागरूकता पेंटिंग बनाई जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पेंटिंग के माध्यम से हम लोग ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने सहित विभिन्न प्रकार के संदेश देने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों से हमलोग पेंटिंग बनाने का काम कर रहे है और लोगों का रुझान अच्छा दिख रहा है। लोग यहां पर रुक कर पढ़ते हैं और बोलते हैं कि हां यह सही है।

Byte -----------------
विवेक राज, स्थानीय लोग
अरुण कुमार शर्मा, कलाकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.