दरभंगा: बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा शनिवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्हें मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग और चादर से सम्मानित किया गया. वहीं उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सरकार ने जिस तरह मुझपे विश्वास कर के तीन मंत्रालय की जिम्मेदारी हमे दिया है. मैं खड़ा उतरने का काम करुंगा. उन्होंने कहा की मै मिडिया के माध्यम से, सोशल मिडिया के माध्यम से, अपने साथियों के माध्यम से पर्यटन विभाग, खनन विभाग तथा श्रम संसाधन विभाग के लिए मैंने लोगों का सुझाव मांगा है. किस प्रकार इन मंत्रालय के माध्यम से बिहार को आत्म निर्भर बिहार बनाया जा सकता है.
अधिकारियों के साथ बैठक
'हमने अपने तीनों विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक कर, विकसित बिहार बनाने का ब्लू प्रिंट तैयार कर रहे है. हमारी सरकार और पार्टी ने जो 19 लाख रोजगार की बात की थी वो किस प्रकार युवाओं को हम उपलब्ध करायेगे, उस पर भी काम चल रहा है. रोजगार उपलब्ध कराने में श्रम संसाधन विभाग और पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इस पर हमलोग विचार विमर्श कर रहे है और आने वाले दिनों में उसको लागू करेंगे.'- जीवेश कुमार, पर्यटन मंत्री
मिथिला के पर्यटन स्थल
'मिथिला क्षेत्र के अंदर पुराण, रमायण और महाभारत से जुड़े जितने भी पर्यटन स्थल है. सभी स्थलों की सूचि बनाने का निर्देश विभाग को दिया. ताकि उस स्थल को निकालकर भारत के मानचित्र लाने के साथ ही कैसे पर्यटन स्थल में विकसित किया जाये, इस पर काम चल रहा है. इसके लिए एक कमेटी बनेगी, जो विभिन जगहों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से भी उसके तथ्य को जानने का प्रयास करेगी.'- जीवेश कुमार, पर्यटन मंत्री