दरभंगा: मकर संक्रांति को लेकर दरभंगा के चौक चौराहों पर गया के कारीगरों की मदद से निर्मित तिलकुट की दुकान सज गई है. जिसमें साधारण तिलकुट 240 रुपया से लेकर 300 रुपया प्रतिकिलो और खोआ से बना तिलकुट 400-450 रुपया किलो बिक रहा है. जिसमें गुड़, चीनी, खोवा सहित अन्य तरह के तिलकुट तैयार होकर बिक रहे हैं
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-04-tilkut-vis01-byte02-pkg-bh10006_13012020225018_1301f_1578936018_1022.jpg)
वहीं, तिलकुट की खरीदारी करने पहुंचे सुभाष शर्मा ने कहा कि बाजार में अच्छी क्वालिटी की तिलकुट 450 रुपया प्रति किलो से कम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति को लेकर जो तिलकुट पहले 150 रुपया प्रति किलो मिल रहा था, वह आज 250 रुपया से लेकर 450 रुपया प्रति किलो हो गया है.
'खोआ तिलकुट की ज्यादा डिमांड'
तिलकुट दुकानदार हरिदेव साह ने कहा कि इस बार चीनी और तिल का भाव तेज होने के कारण तिलकुट की कीमत बढ़ा दई गई है. उन्होंने बताया कि इस बार बाजारों में खोआ से निर्मित तिलकुट की बिक्री ज्यादा हो रही है.