ETV Bharat / state

मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में सजा तिलकुट, जानिए क्या है कीमत

तिलकुट की खरीदारी करने पहुंचे सुभाष शर्मा ने कहा कि बाजार में अच्छी क्वालिटी की तिलकुट 450 रुपया प्रति किलो से कम नहीं मिल रहा है.

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:52 AM IST

दुकान
दुकान

दरभंगा: मकर संक्रांति को लेकर दरभंगा के चौक चौराहों पर गया के कारीगरों की मदद से निर्मित तिलकुट की दुकान सज गई है. जिसमें साधारण तिलकुट 240 रुपया से लेकर 300 रुपया प्रतिकिलो और खोआ से बना तिलकुट 400-450 रुपया किलो बिक रहा है. जिसमें गुड़, चीनी, खोवा सहित अन्य तरह के तिलकुट तैयार होकर बिक रहे हैं

darbhanga
तिलकुट बनाते कारीगर

वहीं, तिलकुट की खरीदारी करने पहुंचे सुभाष शर्मा ने कहा कि बाजार में अच्छी क्वालिटी की तिलकुट 450 रुपया प्रति किलो से कम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति को लेकर जो तिलकुट पहले 150 रुपया प्रति किलो मिल रहा था, वह आज 250 रुपया से लेकर 450 रुपया प्रति किलो हो गया है.

देखिए रिपोर्ट

'खोआ तिलकुट की ज्यादा डिमांड'
तिलकुट दुकानदार हरिदेव साह ने कहा कि इस बार चीनी और तिल का भाव तेज होने के कारण तिलकुट की कीमत बढ़ा दई गई है. उन्होंने बताया कि इस बार बाजारों में खोआ से निर्मित तिलकुट की बिक्री ज्यादा हो रही है.

दरभंगा: मकर संक्रांति को लेकर दरभंगा के चौक चौराहों पर गया के कारीगरों की मदद से निर्मित तिलकुट की दुकान सज गई है. जिसमें साधारण तिलकुट 240 रुपया से लेकर 300 रुपया प्रतिकिलो और खोआ से बना तिलकुट 400-450 रुपया किलो बिक रहा है. जिसमें गुड़, चीनी, खोवा सहित अन्य तरह के तिलकुट तैयार होकर बिक रहे हैं

darbhanga
तिलकुट बनाते कारीगर

वहीं, तिलकुट की खरीदारी करने पहुंचे सुभाष शर्मा ने कहा कि बाजार में अच्छी क्वालिटी की तिलकुट 450 रुपया प्रति किलो से कम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति को लेकर जो तिलकुट पहले 150 रुपया प्रति किलो मिल रहा था, वह आज 250 रुपया से लेकर 450 रुपया प्रति किलो हो गया है.

देखिए रिपोर्ट

'खोआ तिलकुट की ज्यादा डिमांड'
तिलकुट दुकानदार हरिदेव साह ने कहा कि इस बार चीनी और तिल का भाव तेज होने के कारण तिलकुट की कीमत बढ़ा दई गई है. उन्होंने बताया कि इस बार बाजारों में खोआ से निर्मित तिलकुट की बिक्री ज्यादा हो रही है.

Intro:मकर संक्रांति को लेकर दरभंगा के विभिन्न चौक चौराहों पर गया के कारीगरों द्वारा निर्मित तिलकुट की दुकान सजी हुई है। जिसमें साधारण तिलकुट 240 रुपया से लेकर 300 रुपया प्रतिकिलो तथा खोवा युक्त तिलकुट 400 रुपये से लेकर 450 रुपया प्रतिकिलो तिलकुट की बिक्री हो रही है। जिसमें गुड़, चीनी, खोवा सहित अन्य तरह के तिलकुट तैयार होकर बिक रहे हैं। जिसे गाया के प्रसिद्ध तिलकुट बनाने वाले कारीगरों आकर तरह-तरह के उम्दा किस्म के तिलकुट तैयार कर ताजा एवं शुद्ध होने का विश्वास खरीदारों में जगा कर बेच रहे हैं।


Body:250 रुपया से लेकर 450 रुपया प्रति किलो बिक रहा है तिलकुट

वही तिलकुट की खरीदारी करने पहुंचे सुभाष शर्मा ने कहा कि बाजार में अच्छी क्वालिटी की तिलकुट 450 रुपया प्रति किलो से कम नहीं मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति को लेकर जो तिलकुट पहले 150 रुपया प्रति किलो मिल रहा था। आज उसकी कीमत 250 रुपया से लेकर 450 रुपया प्रति किलो हो गया है। वहीं उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि क्वालिटी और वैराइटी बाजारों में बढ़ गई है। बाजारों में बादाम, काजू, अखरोट की तिलकुट मिल रहा है। बाजारों की स्थिति यह है कि में आधे घंटे से दुकान पर खड़ा हूं। हमारी बारी अभी तक नहीं आई है।


Conclusion:चीनी और तिल का भाव तेज के चलते तिलकुट की कीमत में आई उछाल

वहीं दूसरी तरफ को ग्राहकों को लुभाने के लिए स्टॉल पर एक किलो, आधा किलो की तिलकुट को सजाया गया है। वही तिलकुट दुकानदार हरिदेव साह ने कहा कि इस बार चीनी और तिल का भाव तेज होने के चलते गत वर्ष की तुलना में भाव अधिक है। जहां तिलकुट की खुशबू से बाजारों का कोना कोना महक उठा है। वही दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजारों में खोआ से निर्मित तिलकुट की बिक्री ज्यादा हो रही है।

Byte ----------

सुभाष शर्मा, खरीदार
हरिदेव साह, तिलकुट दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.