दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ियारी पंचायत अंतर्गत आने वाली भरौल गांव में सड़क के रास्ते चौक की ओर कुछ लोग जा रहे थे. तभी पानी के तेज बहाव में 3 लोग बह गए. जिसमें दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. वहीं एक व्यक्ति लापता है. जिसे खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.
बाढ़ की भयावह स्थिति
बता दें पूरे हनुमाननगर क्षेत्र में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है. बाढ़ की इस भयावह स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुछ लोग भरौल चौक जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर बाढ़ के पानी की तेज बहाव में 3 व्यक्ति बह गए.
एक की मौत
इस दौरान दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. वहीं रमेश कुमार पिता भोला यादव जो मोहम्मदपुर वार्ड नंबर एक का रहने वाला बताया जा रहा है, उसकी तलाश की जा रही है. घंटों स्थानीय लोगों की खोजबीन के बाद जब रमेश कुमार नहीं मिला तो, मुखिया ने हनुमाननगर अंचल अधिकारी को इसकी सूचना दी.
शव की तलाश जारी
जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी हनुमाननगर कैलाश कुमार झा ने मौके पर एनडीआरएफ की टीम भेज दिया है. फिलहाल युवक की खोज की जा रही है. अंचलाधिकारी ने बताया कि जैसे ही स्थानीय लोगों से पता चला, उसके बाद तुरंत मौके पर एनडीआरएफ की टीम भेज दी गई है. साथ में स्थानीय थाना को भी भेजा गया है.