दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बुधवार को तीन मासूम बच्चों की तलाब में डूबने से मौत (Three Children Died IN Darbhanga) हो गई. तीनों एक ही परिवार के बच्चे थे. घटना बहेड़ा थाना (Bahera Police Station) क्षेत्र के उखरदाहा गांव की है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे गांव में स्थित तालाब के पास खेलने गए थे. इसी दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई. इनमें दो लड़के कार्तिक (6), कुणाल (7) और राधिका (5) शामिल हैं. हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: परमान नदी में 3 लड़कियों की डूबने से मौत, 2 बहनों को बचाने के चक्कर में तीसरी भी डूबी
दो घंटे बाद मिली मौत की सूचना: मृतक राधिका और कार्तिक के दादा विश्वनाथ लालदेव ने बताया कि उन्हें गांव के एक दूसरे बच्चे ने करीब 2 घंटे बाद बताया कि उनके पोते-पोती तालाब में डूब गए है. इसके बाद वे भागते हुए तालाब पहुंचे और सभी बच्चों का शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं मृतक कुणाल के दादा कारी प्रसाद देव ने बताया कि वे शिवराम बाजार गए थे. जहां उन्हें पोते के डूबने की खबर मिली. उसके बाद वे भागते हुए घर पहुंचे तो उनके पोते की मौत की खबर मिली. तब तक से पूरे गांव में कोहराम मचा गया था.
यह भी पढ़ें: दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 युवक की डूबकर मौत, 1 को लोगों ने डूबने से बचाया
गांव में छाया मातमी माहौल: इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. बच्चों की माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से गांव में मातमी माहौल छा गया. बच्चों के माता-पिता को रोते देख सभी के आंखें नम हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने तीन बच्चों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार बच्चे तालाब के पास खेलने गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP