ETV Bharat / state

दरभंगा पुलिस का दावा : पटाखों में आग लगने से हुआ था विस्फोट, तीन गिरफ्तार

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि धमाके मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गृहस्वामी नजीर मियां, उसकी पत्नी और उसके बेटे को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 2:23 AM IST

दरभंगा : जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर के एक मकान में शुक्रवार की दोपहर हुए भीषण धमाके मामले को लेकर दरभंगा पुलिस ने दावा किया कि ये धमाका पटाखों में आग लगने की वजह से हुआ है. वहीं दरभंगा सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिस नजीर मियां के घर में ये विस्फोट हुआ वह पटाखों का अवैध कारोबारी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने बनाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि नजीर मियां दिवाली-छठ में बचे पटाखे घर में जमा करके रखे हुए था. उसी में आग लग गई. जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हो गया. हालांकि पुलिस के इस दावे पर कई सवाल उठ रहे हैं. उधर, मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर खुद मामले की जांच की. वहीं दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने भी मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है.

darbhanga
विस्फोट के बाद का मंजर

तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गृहस्वामी नजीर मियां, उसकी पत्नी और उसके बेटे को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम भी मामले की फॉरेंसिक जांच कर रही है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- भयानक विस्फोट से दरभंगा में मकान ध्वस्त, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

दर्जन भर मकान क्षतिग्रस्त
बता दें कि विवि थाना क्षेत्र के आजमनगर में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. इस विस्फोट में आसपास के करीब एक दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस विस्फोट की आवाज तीन किमी के इलाके में सुनाई पड़ी थी. पुलिस भले ही इस मामले में पटाखों से विस्फोट का दावा करे लेकिन लोगों के गले से ये बात नहीं उतर रही है कि पटाखों से कोई मकान ध्वस्त हो सकता है और आसपास के दर्जन भर मकान क्षतिग्रस्त हो सकते हैं.

दरभंगा : जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर के एक मकान में शुक्रवार की दोपहर हुए भीषण धमाके मामले को लेकर दरभंगा पुलिस ने दावा किया कि ये धमाका पटाखों में आग लगने की वजह से हुआ है. वहीं दरभंगा सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिस नजीर मियां के घर में ये विस्फोट हुआ वह पटाखों का अवैध कारोबारी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने बनाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि नजीर मियां दिवाली-छठ में बचे पटाखे घर में जमा करके रखे हुए था. उसी में आग लग गई. जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हो गया. हालांकि पुलिस के इस दावे पर कई सवाल उठ रहे हैं. उधर, मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर खुद मामले की जांच की. वहीं दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने भी मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है.

darbhanga
विस्फोट के बाद का मंजर

तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गृहस्वामी नजीर मियां, उसकी पत्नी और उसके बेटे को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम भी मामले की फॉरेंसिक जांच कर रही है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- भयानक विस्फोट से दरभंगा में मकान ध्वस्त, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

दर्जन भर मकान क्षतिग्रस्त
बता दें कि विवि थाना क्षेत्र के आजमनगर में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. इस विस्फोट में आसपास के करीब एक दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस विस्फोट की आवाज तीन किमी के इलाके में सुनाई पड़ी थी. पुलिस भले ही इस मामले में पटाखों से विस्फोट का दावा करे लेकिन लोगों के गले से ये बात नहीं उतर रही है कि पटाखों से कोई मकान ध्वस्त हो सकता है और आसपास के दर्जन भर मकान क्षतिग्रस्त हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.