दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटना बढ़ती जा रही. पुलिस इन घटनाओं के रोकने में विफल नजर आ रही है. जिससे चोर-उचक्कों और अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Area) के गांधीनगर की है. जहां बुधवार देर रात चोरों ने दुर्गा मंदिर का ताला तोड़ कर वहां रखा दान पेटी चुरा ले गये और उसमें से रुपये निकालकर उसे मोहल्ले से बाहर फेंक दिया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद (Theft Incident Caught in CCTV) हो गयी. वहीं मंदिर प्रबंधन की तरफ से पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दे दी गयी है.
ये भी पढ़ें- 11 करोड़ के राजस्व चोरी मामले में आदित्य मल्टीकॉम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में दो चोर मंदिर के सामने से आते दिखते हैं. वे पहले दुर्गा मंदिर की रेकी करते हैं. उसके बाद दान बॉक्स को जाकर देखते हैं. फिर मंदिर के बगल से ईंट लाकर मुख्य द्वार का ताला तोड़ने की काफी कोशिश की. लेकिन वे उसमें सफल नहीं हुए. जिसके बाद वे दुर्गा टेंपल के छोटे गेट का ताला तोड़ कर मंदिर के अंदर घुस जाते हैं. उसके बाद वहां रखी दान पेटी को उठा कर भाग जाते हैं.
ये भी पढ़ें- बंद घर से चोरों ने उड़ाए नगदी समेत लाखों के आभूषण
वहीं, इस संबंध में गांधी नगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सुबह मंदिर का ताला टूटा हुआ था. पास जाने पर मंदिर के पास गये, तो देखा कि दान बॉक्स वहां नहीं था. काफी खोजबीन करने पर कुछ दूरी दान पेटी टूटी मिली. उसमें से सारा पैसा गायब था. उन्होंने कहा कि एक साल से मंदिर की दान पेटी खोली नहीं गई थी. इसलिए यह अनुमान लगाना कठिन है कि उसमें कितना पैसा था. ये मंदिर के अंदर चोरी की दूसरी घटना है. हमने पुलिस में लिखित शिकायत की है.