दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचोभ पंचायत में कुछ दिन पहले एक युवक की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. उस गांव के सभी लोगों की अब थर्मल स्कैनिंग करायी जा रही है. बता दें दिल्ली से आए युवक की मौत इलाज के अभाव में हो गयी थी.
गांव को किया गया सील
मृत्यु के बाद उस के परिजनों ने मृत व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच की मांग की थी. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. तब से ही पूरे गांव को सील कर दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार को हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने उस गांव में जाकर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-05-thermal-screening-of-all-the-people-of-the-village-of-the-dead-person-is-being-done-before-the-corona-in-the-district-pkg-bhc10050_11062020171416_1106f_1591875856_647.jpg)
मेडिकल टीम ने की जांच
मेडिकल टीम के साथ खुद अतिरिक्त प्रभार में बनाए गए हनुमाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ललित कुमार, हेल्थ मैनेजर जमील अहमद और डॉक्टर अनीता ने गांव के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. वहीं हेल्थ मैनेजर जमील अहमद ने बताया कि इस थर्मल स्कैनिंग में कोई संदिग्ध नहीं पाया गया है.