दरभंगाः जिला मुख्यालय में लॉकडाउन से पूर्व विदेशियों के रुकने का मामला सामने आया है. वहीं, इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. लहेरिया सराय थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज जामा मस्जिद के सचिव डॉक्टर सालीन और व्यवस्थापक जैफी पर मामला दर्ज किया गया है.
मरकज में शामिल होने के बाद दरभंगा पहुंचे थे विदेशी
लहेरिया सराय थाना अध्यक्ष हरिनारायण सिंह के आवेदन पर दोनों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक 10 विदेशी सहित दो गाइड दरभंगा जिले में 20 मार्च तक ठहरे थे. इस मामले में सीआईडी, एसआईटी और एटीएस की टीम विदेशियों को ठहराने वाले की खोज कर रही है. वहीं, एसएसपी बाबूराम ने बताया कि 10 विदेशी सहित दो गाइड के ठहरने की जगह का पता लगाया जा रहा है. एसएसपी ने विदेशियों के संपर्क में आने वाले लोगों से जिला मुख्यालय और थाना स्तर पर संपर्क करने का अनुरोध किया है. जिससे उन लोगों का स्क्रीनिंग करवाया जा सके.
पुलिस को सूचित नहीं करने पर संस्था पर होगी कार्रवाई
एसएसपी बाबू राम के मुताबिक म्यांमार के 10 नागरिक दिल्ली की मींटिंग में भाग लेकर दरभंगा पहुंचे थे. कुछ दिन रहने के बाद 21 मार्च को वापस लौट गए. उन्होंने बताया कि इन विदेशियों को ठहराने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. थानाध्यक्ष को फॉरेनर एक्ट के तहत धारा 14 के तहत इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
सरकार से भविष्य में वीजा नहीं देने का अनुरोध
एसएसपी ने बताया कि दरभंगा में रुकने वाले सभी 10 लोगों का रिपोर्ट भेज कर सरकार से वीजा रद्द करने की अनुशंसा की गई है. वहीं, भविष्य में वीजा नहीं देने को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है. दूसरी तरफ विदेशियों को दरभंगा में ठहराने और पुलिस को सूचित नहीं करने पर उनके खिलाफ स्थानीय थाना को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.