दरभंगा(बिरौल): जिले में पति-पत्नी का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों का शव घर में फंखे से टलकता हुआ मिला है. मामला बिरौल थाना क्षेत्र के डुमरी का है. दंपति यहां किराये के मकान में रहते थे. मृतकों की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के 28 वर्षीय अभिजीत महतो और उसकी 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है.
सकते में हैं आसपास के लोग
जानकारी के अनुसार अभिजीत पिछले चार महीने से अपनी पत्नी और 7 वर्षीय बेटे के साथ राम पंडित के मकान में रह रहे था. वह पुनहद में मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर के परिवार का भरण पोषण कर रहा था. अचानक दोनों की मौत की खबर सुन कर इलाके के लोग सकते हैं. लोगों की घटना जानकारी तब हुई जब 7 वर्षीय बच्चा किसी तरह गेट खोल कर बाहर आया और चिल्लाना शुरू कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमडीएच भेज दिया. फिलहाल प्रशासन मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहा है. बिरौल पुलिस ने मामले की जांच के लिए घनश्यामपुर थाने से संपर्क किया है.