दरभंगा: जिले में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने एक बैठक की. इस बैठक में जन वितरण प्रणाली के दुकानों में पांश मशीन के माघ्यम हो रही गड़बड़ी पर चर्चा की गई. साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को एक्सपर्ट टेक्नीशियनों के तरफ से प्रशिक्षित किया गया.
जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सरकार के तरफ निर्देश दिया गया है कि जनवरी 2020 से पांश मशीन के माध्यम से अनाज वितरण किया जाए. पांश मशीन का जो एक सॉफ्टवेयर है, इससे कभी कभी खराबी आ जाती है. इससे जन वितरण प्रणाली विक्रेता को वितरण करने में कठिनाई हो रही है.
ये भी पढ़ें: रक्सौल से 12,00 बोरा जानवरों की हड्डी बरामद, UP भेजने की थी तैयारी
'कालाबाजारी पर होगा रोक'
अजय कुमार ने कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकानें में मैनुअल वितरण बंद कर दिया गया है. अब डिजिटल के माध्यम से उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य अनाज की कालाबाजारी पर रोक लगाना है. पांश मशीन में समस्या को 15 दिनों के अंदर सुधार कर ली जाएगी. वहीं, जिले के समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई.