दरभंगा: सीएम कॉलेज एनएसएस इकाई की ओर से महदौली, वाजितपुर में ‘शिक्षा, स्वच्छता तथा कोविड-19 जागरुकता’ विषय पर 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन दरभंगा नगर निगम की मेयर बैजंती देवी खेड़िया और कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने किया. कॉलेज की एनएसएस इकाई ने गांव को गोद ले रखा है.
यह भी पढ़ें- जज ने 5 दिन में सुनवाई कर बचा दी करियर, 12 साल पहले मारपीट में दर्ज केस से खतरे में पड़ गई थी सेना की नौकरी
उद्घाटन के अवसर पर मेयर ने कहा कि लोग स्वार्थवश तालाबों को भर रहे हैं, जिससे पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है. परिवार हमारी पहली पाठशाला है, जहां हमें चरित्र की शिक्षा मिलती है. अच्छे संस्कारों की शुरुआत घर-परिवार से ही होती है. सरकार के साथ-साथ समाज को भी जागरूक होना होगा. घर के आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए. जहां अधिक गंदगी है वहां कोरोना जैसे महामारी का प्रकोप अधिक दिखता है.
गांव के विकास के लिए करेंगे काम
प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने कहा कि वाजितपुर गांव को महाविद्यालय के एनएसएस द्वारा गोद लिया गया है. इसके चहुंमुखी विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाएगा. जो भी समस्याएं आएंगी, उनका हम डटकर न केवल मुकाबला करेंगे, बल्कि उनका समुचित समाधान भी करेंगे. स्वयंसेवक कभी थकते नहीं हैं. इनसे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है. ये समाज की धड़कन और शक्ति हैं जो समस्या का अंतिम समाधान होने तक सेवारत रहते हैं.
विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि एनएसएस का यह विशेष शिविर ‘कैंपस टू कम्युनिटी’ की यात्रा है जिसमें स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा कर अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं. छात्रों के लिए समाज प्रयोगशाला है, जहां वे अपने शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप प्रदान करेंगे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता ने एनएसएस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा उसके उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि सेवा भावना से हमारे अहंकार की समाप्ति तथा बेहतर समाज का निर्माण होता है. उन्होंने छात्रों की निष्ठा, अनुशासन तथा बुद्धि-विवेक से कार्य करने की अपील तथा गांधी के आदर्श को अपनाकर स्वस्थ समाज के निर्माण का आह्वान किया. सम्मानित अतिथि के रूप में वाजितपुर, वार्ड नंबर 23 की पार्षद गीता देवी ने मोहल्ले में सड़क-गली, नदी, कटाव, बाढ़ आदि समस्याओं के समाधान में सहयोग करने की अपील की.