दरभंगा: शहर के 400 से ज्यादा फुटपाथी दुकानदार/स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गयाहै. ऐसे फुटपाथी दुकानदारों को सरकार की दूसरी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दरभंगा नगर निगम में एक कैंप चलाया जा रहा है. 1 से 6 फरवरी तक चलने वाले इस कैंप में फुटपाथी दुकानदारों की काउंसलिंग करने के लिए बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.
कैंप में शामिल हो रही एक फुटपाथी दुकानदार चंद्रकला देवी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंक से 10 हजार रुपये का ऋण मिला है. इस रुपये को उन्होंने अपनी फल की दुकान में लगाया है, जिससे उन्हें फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के कैंप में शामिल होकर वे सरकार की दूसरी लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: विस में सदस्यों की संख्या बढ़ा मांझी और सहनी का दबाव कम करने में जुटी है BJP-JDU?
वहीं, दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के 1900 फुटपाथी दुकानदारों ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया था. इनमें से अब तक 400 से ज्यादा लोगों को ऋण दिया जा चुका है, जबकि शेष लोगों का ऋण प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि जिन फुटपाथी दुकानदारों को ऋण दिया गया है. उन्हें सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 1 से 6 फरवरी तक कैंप का आयोजन किया गया है.