दरभंगा: जिले में लगे लॉकडाउन ने जहां इंसानों को अपने घरों में कैद कर दिया है. वहीं, सड़को पर घूमने वाले आवारा पशुओं की मुसीबत भी बढ़ गई है. जिसका नजारा शनिवार को दरभंगा समाहरणालय परिसर में देखने को मिला. जब जिला जन सम्पर्क कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक राजेश कुमार दोपहर के समय पेंशन भवन के पास चापाकल पर पानी लेने गए.
जन सम्पर्क कार्यालय के कर्मी ने किया मानवता का मिशाल पेश
बता दें कि राजेश कुमार पानी लेने के बाद जैसे ही लौटने लगे, तो उसी वक्त एक घोड़े का बच्चा उनके पास खड़ा हो गया. राजेश ने बताया कि वह बच्चा उनकी तरफ देख रहा था. इसके बाद राजेश रुक गए. और चापाकल पर पानी चलाने लगे.
ऐसे वक्त में बेजुबान पशुओं की जरूर करें मदद
चापाकल से पानी निकलते ही वह नवजात बच्चे ने जी भरकर पानी पीया. पानी पीने के बाद जब राजेश कार्यालय की तरफ चलने लगे तो वह उनके आगे आकर खड़ा हो गया. राजेश ने उसके सिर पर हाथ फेरकर कार्यालय चले गए. इस दृश्य को समाहरणालय के एक कर्मी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मिडिया पर शेयर कर दी.