दरभंगा: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस के शकील अहमद ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव के सपोर्टर भी मुझे ही वोट देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि यहां से महागठबंधन के प्रत्याशी थर्ड पोजिशन पर रहेंगे.
शकील अहमद ने कहा कि यहां से बीजेपी और शकील अहमद का मुकाबला है. यहां महागठबंधन थर्ड पोजिशन पर रहेगा, इसलिए उन्हें वोट करना वोट की बर्बादी है. ये उसी दिन तय हो गया था, जिस दिन मैंने नॉमिनेशन किया था.
'लालू की बढ़ जाएगी मुश्किलें'
कांग्रेस नेता ने कहा कि जैसे-जैसे वक्त गुजरेगा, वैसे ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि लालू यादव के सपोर्टर भी मुझे वोट देंगे. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी का उम्मीदवार जीतता है, तो लालू परिवार की तकलीफें और बढ़ जाएंगी.
मैं पार्टी नहीं बदलता- शकील
शकील ने कहा कि मेरे दुश्मन भी ये नहीं कह सकते कि मैं चुनाव जीतने के बाद मोदी के साथ मिल जाऊंगा या बीजेपी के साथ मिल जाऊंगा. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं कल भी सेक्यूलर था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा. मेरा यहां से चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ बीजेपी को हराना है.