दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मदन सहनी विधानसभा क्षेत्र के हनुमाननगर प्रखंड में जन संवाद स्थापित करने पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को अपने कार्यकाल के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार पर तंज कसा.
2010 विधानसभा चुनाव में हम यहां से विधायक रह चुके हैं. हालांकि 2015 के चुनाव में जेडीयू को यह सीट गठबंधन सहयोगी आरजेडी के लिए छोड़नी पड़ी थी. जिस वजह से मुझे दूसरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना पड़ा था. लेकिन एक बार फिर से इस सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है. जनता मेरे 5 वर्षों का कार्यकाल देख चुकी है. वर्तमान समय में जो आरजेडी विधायक का कार्यकाल रहा है, जनता वो भी देखी है. इस बार जनता का पूरा समर्थन मुझे मिल रहा है और निश्चित रूप से हम जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.- मदन सहनी,एनडीए उम्मीदवार
इसके अलावा मदन सहनी ने जनता को वर्तमान विधायक के 5 साल और अपने कार्यकाल के 5 के कार्यों का अवलोकन कर बता रहे हैं. वो जनता को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन सी सरकार बेहतर है. साथ ही उन्होंने आरजेडी विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि हमने अपने कार्यकाल में नेयाम छतोना पंचायत में पुल बनाकर दरभंगा की ओर एप्रोच पथ भी बना दिया, लेकिन वर्तमान विधायक की ओर से दूसरी तरफ का एप्रोच पथ भी नहीं बन सका. इसी कारण हार के डर से आरजेडी विधायक ने क्षेत्र ही बदल लिया है.
मदन सहनी और आरके चौधरी के बीच मुकाबला
बहादुरपुर विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा. यहां से एनडीए उम्मीदवार मदन सहनी और महागठबंधन की तरफ से उनसे मुकाबले के लिए आरजेडी ने लोजपा छोड़कर उसके पाले में आए आरके चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी के कद्दावर नेता और बहादुरपुर के विधायक भोला यादव हायाघाट चले गए हैं.
तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.