दरभंगा: पटना में डेंगू मरीजों से मिलने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मामले पर खुद मंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग इस प्रकार की गंदी हरकत कर रहे हैं. वो राजनीति का अपराधीकरण चाहते हैं. यह कभी होने नहीं दिया जाएगा.
मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि कल वो डेंगू मरीज का हालचाल जानने पीएमसीएच गये थे. तभी किसी ने धोखे से कायरता का परिचय देते हुए दो पत्रकारों पर बैलून भरा स्याही फेंका. स्याही पत्रकारों की आंखों में चली गई और मुझपर भी छींटे पड़ी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की निंदा
उन्होंने कहा कि संविधान के अंदर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार और राजनीति कार्यकर्ता पर इस प्रकार का कुठाराघात लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. यह वही कर सकता है जिसकी प्रवृत्ति, जिसका विचार अपराधीकरण का हो. अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में अपराधियों का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने दिया जाएगा.
लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकार में इस तरह की हरकत होती थी लेकिन भाजपा जदयू की सरकार में ऐसा नहीं होगा. अपराधी प्रवृति के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी ऐसा काम किया है, उन्होंने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर इंक का बैलून फेंका गया, वो बम भी फेंक सकते थे. उन्होंने कहा कि यह कातिलाना हिंसात्मक गतिविधि है. किसी भी हाल में न्यायपूर्ण नहीं है