दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में गुरुवार को राज्य स्तरीय जांच टीम ने दरभंगा के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र की जांच की गई. जिसके बाद समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्षता में उनकी समीक्षा की गई. जांच के दौरान पाए गए कमियों को 15 दिनों के अंदर दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया.
प्रधान सचिव ने वंडर ऐप का किया तारीफ
बैठक में जिलाधिकारी दरभंगा डॉ त्यागराज के द्वारा गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर कम कराने के लिए चलाए जा रहे वंडर एप को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. प्रधान सचिव ने वंडर ऐप का तारीफ करते हुए कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्रशासन की कोशिश रहेगी कि इस ऐप को पूरे राज्य में लागू किया जाए. जिससे दरभंगा की तरह पूरे राज्य में मृत्यु दर कमी आए.
स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर किया गया निरीक्षण
वहीं, स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य ये निरीक्षण किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी कमियां हैं उन कमियों को दूर करने के उद्देश्य से आज वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है.
स्वास्थ सेवा में कमियों को 15 दिन में दूर करने का होगा प्रयास
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जो कमियां पाई गई हैं. उसे राज्य स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं जिला स्तर में कमियों को पूरा करने का सिविल सर्जन एवं डीपीएम को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर चिकित्सकों के रोस्टर की समस्या है. कई जगह पर साफ सफाई की समस्या आ गई है. कई जगह पर लैब टेक्नीशियन नहीं होने की जानकारी मिली है तथा उपलब्ध करवाने को चालू कराने की आवश्यकता उपकरणों को चालू कराने की आवश्यकता बताई गई है. इन सभी मुद्दों पर अगले 15 दिन में कार्रवाई की जाएगी.