ETV Bharat / state

पुलिस ने संक्रमित मरीज के इलाके को किया सील, लोगों को घरों में रहने की हिदायत

एसएसपी बाबूराम ने बताया कि संक्रमित मामला सामने आने के बाद मुहल्ले और उसके गांव को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि वो अपने घरों में ही रहें.

एसएसपी बाबूराम
एसएसपी बाबूराम
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:59 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:15 PM IST

दरभंगा: जिले में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर कड़े निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि 22 अप्रैल को दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए दरभंगा आए युवक को संक्रमित पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन एहतियातन मरीज से मिलने वाले सभी लोगों की हिस्ट्री खंगाल रही है.

एएसपी बाबूराम ने कहा कि अब तक ऐसे 9 लोगों की पुष्टि हुई है. जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. जिला प्रशासन ने ये आंकड़े और बढ़ने की आशंका जताई है.

darbhanga
एसएसपी बाबूराम

65 चेकपोस्ट बनाकर जिले पर रखी जा रही निगरानी
एसएसपी ने बताया कि संक्रमित मामला सामने आने के बाद मुहल्ले और उसके गांव को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी लोगो को हिदायत दी गई है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी लोग अपने घरो में रहें. उन्होंने कहा कि जिले के अलग-अलग जगहों पर कुल 65 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जहां पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है. लॉकडाउन के उल्लंघन में 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही 5 हजार गाड़ियों से कुल 60 लाख का जुर्माना वसूला जा चुका है.

संपर्क में आए लोगों की कराई जा रही जांच
बता दें कि कुछ दिन पहले तक कोरोना मुक्त दरभंगा में करोना संक्रमित मरीज मिलने पर शहर वासियों के साथ जिला प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ गई है. 22 अप्रैल को दिल्ली से इलाज करवा कर एंबुलेंस के जरिए एक युवक दरभंगा आया. जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उस युवक को जांच के लिए डीएमसीएच लाया. जहां उस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद पूरे मोहल्ले को सील कर सैनिटाइज किया गया. फिलहाल संक्रमित युवक और किन लोगों के संपर्क में आया उन सभी की पहचान करते हुए कोरोना जांच करवाया जा रहा है.

दरभंगा: जिले में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर कड़े निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि 22 अप्रैल को दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए दरभंगा आए युवक को संक्रमित पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन एहतियातन मरीज से मिलने वाले सभी लोगों की हिस्ट्री खंगाल रही है.

एएसपी बाबूराम ने कहा कि अब तक ऐसे 9 लोगों की पुष्टि हुई है. जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. जिला प्रशासन ने ये आंकड़े और बढ़ने की आशंका जताई है.

darbhanga
एसएसपी बाबूराम

65 चेकपोस्ट बनाकर जिले पर रखी जा रही निगरानी
एसएसपी ने बताया कि संक्रमित मामला सामने आने के बाद मुहल्ले और उसके गांव को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी लोगो को हिदायत दी गई है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी लोग अपने घरो में रहें. उन्होंने कहा कि जिले के अलग-अलग जगहों पर कुल 65 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जहां पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है. लॉकडाउन के उल्लंघन में 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही 5 हजार गाड़ियों से कुल 60 लाख का जुर्माना वसूला जा चुका है.

संपर्क में आए लोगों की कराई जा रही जांच
बता दें कि कुछ दिन पहले तक कोरोना मुक्त दरभंगा में करोना संक्रमित मरीज मिलने पर शहर वासियों के साथ जिला प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ गई है. 22 अप्रैल को दिल्ली से इलाज करवा कर एंबुलेंस के जरिए एक युवक दरभंगा आया. जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उस युवक को जांच के लिए डीएमसीएच लाया. जहां उस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद पूरे मोहल्ले को सील कर सैनिटाइज किया गया. फिलहाल संक्रमित युवक और किन लोगों के संपर्क में आया उन सभी की पहचान करते हुए कोरोना जांच करवाया जा रहा है.

Last Updated : May 23, 2020, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.