ETV Bharat / state

SSP ने नहीं सुनी फरियाद तो किन्नर ने रोक दी गाड़ी, हाथ खींचकर बॉडीगार्ड ने हटाया - दरभंगा में एसएसपी के बॉडीगार्ड ने की किन्नर के साथ बदसलूकी

दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार के कार्यालय में हर शुक्रवार को जनता दरबार (Police Janta darbar In Darbhanga) लगता है. लेकिन इस बार एक जरूरी मीटिंग के कारण उन्होंने ये कार्यक्रम रद्द कर दिया और किसी की फरियाद नहीं सुन सके. इसके बाद जो एक किन्नर फरियादी ने वहां हंगामा खड़ा किया वो देखने लायक था.

f
f
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:46 AM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक किन्नर अपनी शिकायत लेकर एसएसपी की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया और गाड़ी रोकनी पड़ी. यह तमाशा देख एसएसपी अवकाश कुमार (SSP Awakash kumar) के बॉडीगार्ड (SSP Bodyguard Misbehave With Third Gender In Darbhanga) ने किन्नर का हाथ पकड़ कर गाड़ी के सामने से खींचकर हटा दिया. जिसके बाद मयूरी नाम के इस किन्नर ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Ujjain High Voltage Drama: दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी थी महिला! अब पहुंची बालगृह, पति-पत्नी के बीच मासूमों की कस्टडी को लेकर हुआ विवाद

हर शुक्रवार को लगता है जनता दरबारः दरअसल किन्नर एसएसपी के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. लेकिन एसएसपी की व्यस्तता के कारण उसकी मुलाकात उनसे नहीं हो सकी. एसएसपी अवकाश कुमार हर शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाते हैं. लेकिन इस शुक्रवार को एसएसपी की पुलिस पदाधिकारियों और सभी थाना क्षेत्रों के स्तर पर मीटिंग चल रहा थी जिसको लेकर वो काफी व्यस्त थे. इसी बीच वो जरूरी काम से अपने कार्यालय से निकल कर जैसे ही गाड़ी में सवार होकर जाने लगे, एक किन्नर ने उनकी गाड़ी को सामने से आकर रोक दिया और अपनी फरियाद सुनाने लगा.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बीच सड़क पर युवक-युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूसे और पत्थर

'थानेका चक्कर लगाकर परेशान हैं' : किन्नर ने एसएसपी से कहा कि चाहे हमारी जान चली जाए, हम सर को नहीं जाने देंगे. मेरा जमीन का विवाद है और हमारे परिवार के लोग हमसे मारपीट करते हैं. हम थाना का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं. लेकिन मेरा कोई नहीं सुन रहा है. पहले तो एसएसपी के बॉडीगार्ड ने किन्नर को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो एसएसपी के बॉडीगार्ड ने किन्नर का हाथ पकड़ कर गाड़ी के सामने से खींच कर हटा दिया. तब जाकर एसएसपी की गाड़ी आगे बढ़ी.

किन्नर का अपने भाई से है जमीन विवादः वहीं, जब हमने इस संबंध में मयूरी किन्नर से बात किया तो उसने बताया कि वो बहादुरपुर के पतोड़ ओपी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसने अपने भाई मो. अनवर पर आरोप लगाया कि मेरा भाई मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करता है. मेरे हक की जमीन नहीं दे रहा है. बहादुरपुर थाना पर भी जब इस बात की शिकायत की गई तो थाना ने कुछ नहीं किया. इसी बात की शिकायत करने वो वरीय पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में आवेदन लेकर आया था. ताकि उसे न्याय मिल सके. लेकिन एसएसपी बिना मुलाकात किये निकल गए.

"मेरा भाई मेरे ही जमीन का हक नहीं दे रहा है, हम अपना पैसे से जमीन खरीदे थे, अब घर से निकाला जा रहा है. आए दिन मेरे साथ मारपीट होती है. थाना में भी मेरी बात नहीं सुनी जा रही है. यहां भी कई बार चक्कर लगा चुके हैं, रिपोर्ट लेकर रख लेता है लोग लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती, मेरा टूटा हुआ हाथ पकड़कर खींचा गया और एसएसपी भी मेरी बात सुने बिना चले गए"- मयूरी किन्नर, फरयादी

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक किन्नर अपनी शिकायत लेकर एसएसपी की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया और गाड़ी रोकनी पड़ी. यह तमाशा देख एसएसपी अवकाश कुमार (SSP Awakash kumar) के बॉडीगार्ड (SSP Bodyguard Misbehave With Third Gender In Darbhanga) ने किन्नर का हाथ पकड़ कर गाड़ी के सामने से खींचकर हटा दिया. जिसके बाद मयूरी नाम के इस किन्नर ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Ujjain High Voltage Drama: दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी थी महिला! अब पहुंची बालगृह, पति-पत्नी के बीच मासूमों की कस्टडी को लेकर हुआ विवाद

हर शुक्रवार को लगता है जनता दरबारः दरअसल किन्नर एसएसपी के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. लेकिन एसएसपी की व्यस्तता के कारण उसकी मुलाकात उनसे नहीं हो सकी. एसएसपी अवकाश कुमार हर शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाते हैं. लेकिन इस शुक्रवार को एसएसपी की पुलिस पदाधिकारियों और सभी थाना क्षेत्रों के स्तर पर मीटिंग चल रहा थी जिसको लेकर वो काफी व्यस्त थे. इसी बीच वो जरूरी काम से अपने कार्यालय से निकल कर जैसे ही गाड़ी में सवार होकर जाने लगे, एक किन्नर ने उनकी गाड़ी को सामने से आकर रोक दिया और अपनी फरियाद सुनाने लगा.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बीच सड़क पर युवक-युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूसे और पत्थर

'थानेका चक्कर लगाकर परेशान हैं' : किन्नर ने एसएसपी से कहा कि चाहे हमारी जान चली जाए, हम सर को नहीं जाने देंगे. मेरा जमीन का विवाद है और हमारे परिवार के लोग हमसे मारपीट करते हैं. हम थाना का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं. लेकिन मेरा कोई नहीं सुन रहा है. पहले तो एसएसपी के बॉडीगार्ड ने किन्नर को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो एसएसपी के बॉडीगार्ड ने किन्नर का हाथ पकड़ कर गाड़ी के सामने से खींच कर हटा दिया. तब जाकर एसएसपी की गाड़ी आगे बढ़ी.

किन्नर का अपने भाई से है जमीन विवादः वहीं, जब हमने इस संबंध में मयूरी किन्नर से बात किया तो उसने बताया कि वो बहादुरपुर के पतोड़ ओपी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसने अपने भाई मो. अनवर पर आरोप लगाया कि मेरा भाई मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करता है. मेरे हक की जमीन नहीं दे रहा है. बहादुरपुर थाना पर भी जब इस बात की शिकायत की गई तो थाना ने कुछ नहीं किया. इसी बात की शिकायत करने वो वरीय पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में आवेदन लेकर आया था. ताकि उसे न्याय मिल सके. लेकिन एसएसपी बिना मुलाकात किये निकल गए.

"मेरा भाई मेरे ही जमीन का हक नहीं दे रहा है, हम अपना पैसे से जमीन खरीदे थे, अब घर से निकाला जा रहा है. आए दिन मेरे साथ मारपीट होती है. थाना में भी मेरी बात नहीं सुनी जा रही है. यहां भी कई बार चक्कर लगा चुके हैं, रिपोर्ट लेकर रख लेता है लोग लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती, मेरा टूटा हुआ हाथ पकड़कर खींचा गया और एसएसपी भी मेरी बात सुने बिना चले गए"- मयूरी किन्नर, फरयादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.