दरभंगा: कोविड-19 को लेकर देश भर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जाता है. लेकिन जिले के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहींं करने पर एसएसपी बाबूराम ने खुद जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढाया. वहीं, सब्जी मंडी में जिला प्रशासन की ओर से एनसीसी के कैडेट को तैनात किया गया.
मास्क सेनेटाइजर और ग्लव्स का वितरण
बता दें कि जिले के दो प्रमुख सब्जी मंडियों को अपने निर्धारित जगह से हटाकर अलग खुले मैदान में शिफ्ट किया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए. लोग सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सब्जी की खरीदारी कर सके. लेकिन ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की गई. एसएसपी बाबूराम अपने दलबल के साथ सब्जी मंडी पहुंचकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदने आ रहे लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स का वितरण किया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.
दो दुकानों के बीच बनवाया 10 मीटर की दूरी
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि सब्जी मंडी को इसीलिए शिफ्ट किया गया है ताकि यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. सबसे पहले सभी दुकानदारों के बीच हम 10 मीटर का डिस्टेंस मेंटेन करवा रहे हैं. ताकि दुकान पर एक साथ कई ग्राहक आने पर उनके बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में कोई दिक्कत ना हो.