ETV Bharat / state

दरभंगा पुलिस को ढाई करोड़ की चोरी पर संदेह, विशेष जांच टीम का गठन - दरभंगा में ढाई करोड़ की चोरी

दरभंगा के मिथिला कॉलोनी में ढाई करोड़ की चोरी (2.5 Crore Theft In Mithila Colony) के मामले में पुलिस नए एंगल से तफ्तीश कर रही है. जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई. फिलहाल पुलिस को पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

चोरी मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन
दरभंगा में ढ़ाई करोड़ की चोरी मामला
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:25 PM IST

दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी में रविवार को हुई ढाई करोड़ के सामान की चोरी (2.5 crore theft in darbhanga) मामला अब संदेह के घेरे में आ गया है. चोरी के इस मामले में दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद (SSP Ashok Kumar Prasad) का कहना है कि शिकायतकर्ता ने जो बातें बताई हैं, उनमें कुछ चीजें स्पष्ट नहीं हो रही है. इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

ये भी पढे़ं-चोरों ने चुराया करोड़ों का खजाना तो वहीं लगाई 'चार पैग', गोदाम में रातभर चली दारू पार्टी...

दरभंगा के प्रभारी एसएसपी ने बताया कि जितनी बड़ी मात्रा में सामानों की चोरी हुई है, उसे ले जाने के लिए बड़े वाहन की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम(Formation of special investigation team ) गठित की गई है. दो तीन दिनों में मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.

एसएसपी ने कहा कि गोदाम के बगल में ही सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा था. ऐसे में वहां आसपास कई लोग जगे हुए थे, लेकिन किसी को इतनी बड़ी चोरी की कोई भनक तक नहीं लगी और ना ही किसी ने बड़े वाहन को आते-जाते देखा है. इसके अलावा गोदाम के बीमा कराये जाने की बात भी पता चली है. इसके अलावा कुछ अन्य बिंदुओं पर भी शिकायतकर्ता स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

बता दें कि बीते रविवार की देर रात बालाजी एजेंसी के गोदाम से करीब ढाई करोड़ की चोरी के मामले ने जिले में सनसनी मचा दी थी. घटना के बाद से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और मामले में कई बिंदुओं पर संदेह जताया है.

ये भी पढे़ं-गया में 38 लाख के सिगरेट की चोरी, 4 लाख कैश भी ले उड़े चोर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी में रविवार को हुई ढाई करोड़ के सामान की चोरी (2.5 crore theft in darbhanga) मामला अब संदेह के घेरे में आ गया है. चोरी के इस मामले में दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद (SSP Ashok Kumar Prasad) का कहना है कि शिकायतकर्ता ने जो बातें बताई हैं, उनमें कुछ चीजें स्पष्ट नहीं हो रही है. इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

ये भी पढे़ं-चोरों ने चुराया करोड़ों का खजाना तो वहीं लगाई 'चार पैग', गोदाम में रातभर चली दारू पार्टी...

दरभंगा के प्रभारी एसएसपी ने बताया कि जितनी बड़ी मात्रा में सामानों की चोरी हुई है, उसे ले जाने के लिए बड़े वाहन की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम(Formation of special investigation team ) गठित की गई है. दो तीन दिनों में मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.

एसएसपी ने कहा कि गोदाम के बगल में ही सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा था. ऐसे में वहां आसपास कई लोग जगे हुए थे, लेकिन किसी को इतनी बड़ी चोरी की कोई भनक तक नहीं लगी और ना ही किसी ने बड़े वाहन को आते-जाते देखा है. इसके अलावा गोदाम के बीमा कराये जाने की बात भी पता चली है. इसके अलावा कुछ अन्य बिंदुओं पर भी शिकायतकर्ता स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

बता दें कि बीते रविवार की देर रात बालाजी एजेंसी के गोदाम से करीब ढाई करोड़ की चोरी के मामले ने जिले में सनसनी मचा दी थी. घटना के बाद से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और मामले में कई बिंदुओं पर संदेह जताया है.

ये भी पढे़ं-गया में 38 लाख के सिगरेट की चोरी, 4 लाख कैश भी ले उड़े चोर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.