दरभंगा: नए वर्ष में सरकार के द्वारा किए गए वादों के अनुसार रोजगार बढ़ाने की उम्मीद को लेकर युवाओं में जोश देखा जा रहा है. जिसको लेकर आए दिन युवा अपनी जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने अंचल आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच रहे हैं. काउंटर पर युवाओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है.
अंचलाधिकारी ने करायी व्यवस्था
हनुमाननगर अंचल आरटीपीएस काउंटर पर किसी भी आवेदक को जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी ना हो इसके लिए हनुमाननगर अंचलाधिकारी कैलाश कुमार झा ने विशेष व्यवस्था कराई है. वहीं, लगातार आरटीपीएस काउंटर का खुद से निरीक्षण भी कर रहे हैं. आवेदकों के समस्याओं को सुनते समय एक आवेदक ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर आने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर ने लिंक नहीं होने की बात कही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने खुद आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान आरटीपीएस काउंटर पर तैनात कर्मी को फटकार लगाते हुए किसी भी आवेदक को परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था करने को कहा.
![आरटीपीएस काउंटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-hanumannagar-co-inspects-rtps-counter-pkg-bhc10050_03012021094613_0301f_1609647373_638.jpg)
''युवाओं के रिक्वायरमेंट को देखते हुए किसी भी युवा को आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके लिए हनुमाननगर आरटीपीएस काउंटर पर समुचित व्यवस्था के साथ विशेष व्यवस्था कराई गई है''.-कैलाश कुमार झा , अंचलाधिकारी हनुमाननगर