ETV Bharat / state

दरभंगाः गणेश पंडाल में हुई सिद्धिविनायक की महाआरती, दृश्य देख भावविभोर हुए भक्त

सिद्धिविनायक की महाआरती का अद्भुत दृश्य देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. जिसमें आशुतोष ने आरती की थाल को अपनी एक उंगली से नचा कर आरती करते हैं. पंडालों में गूंजते रहे गणपति बप्पा मोरया के नारे.

सिद्धिविनायक की महाआरती
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 11:41 PM IST

दरभंगाः जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गणेश पूजा की धूम देखने को मिल रही है. लोग शहर के मदारपुर, दिग्घी पश्चिमी, हॉस्पिटल रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस बीच पंडालों में गणपति बप्पा मोरया नारे की गूज रही. वहीं कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के दिग्घी पश्चिमी में अनोखी महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमे कलाकार आशुतोष ने अपनी एक अंगुली पर थाल को नचा कर माहौल को भक्तिमय बनाए रखा.

darbhanga
महाआरती देखते भक्त

सिद्धिविनायक की महाआरती
नगर दिग्घी पश्चिमी में गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर शाम भगवान सिद्धिविनायक की महाआरती का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. जिसमें आशुतोष आरती की थाल को अपनी एक उंगली से आरती करते हैं. जिसे देख भक्त भावविभोर हो जाता है. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. आशुतोष कभी मंच से नीचे भक्तों के भीड़ के बीच आकर उंगलियों पर आरती की थाल नचाते है तो कभी जमीन पर खुद लेट कर घुटने के बल पर आरती का अद्भुत दृश्य का प्रदर्शन करते हैं. पंडाल में भक्त आन्नद के साथ आरती का लुत्फ उठाते नजर आए.

darbhanga
महाआरती का अद्भुत दृश्य दिखाते आशुतोष

दस सालों से करते हैं आरती
महाआरती कर रहे आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मां श्यामा की कृपा से पिछले दस सालों से इसी तरह की आरती कर रहा हुं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल से सुरेश राज जी आये थे, उनको देखने के बाद मैने इसका अभ्यास किया. मां श्यामा की कृपा से आजतक प्रदर्शन में कभी अड़चन नहीं आई.

darbhanga
आशुतोष भक्त

14 साल से गणेश उत्सव का आयोजन
आयोजन समिति के सदस्य मंटु झा ने कहा कि पिछले 14 साल से गणेश उत्सव मनाते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार भंडारा के साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया है. इस महाआरती को देखकर भक्तजन श्रद्धा और भक्ति में विभोर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरा माहौल भक्तिमय हो गया जैसे भगवान पंडाल में उपस्थित हैं.

गणेश पंडाल में हुई सिद्धिविनायक की महाआरती आयोजन

दरभंगाः जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गणेश पूजा की धूम देखने को मिल रही है. लोग शहर के मदारपुर, दिग्घी पश्चिमी, हॉस्पिटल रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस बीच पंडालों में गणपति बप्पा मोरया नारे की गूज रही. वहीं कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के दिग्घी पश्चिमी में अनोखी महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमे कलाकार आशुतोष ने अपनी एक अंगुली पर थाल को नचा कर माहौल को भक्तिमय बनाए रखा.

darbhanga
महाआरती देखते भक्त

सिद्धिविनायक की महाआरती
नगर दिग्घी पश्चिमी में गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर शाम भगवान सिद्धिविनायक की महाआरती का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. जिसमें आशुतोष आरती की थाल को अपनी एक उंगली से आरती करते हैं. जिसे देख भक्त भावविभोर हो जाता है. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. आशुतोष कभी मंच से नीचे भक्तों के भीड़ के बीच आकर उंगलियों पर आरती की थाल नचाते है तो कभी जमीन पर खुद लेट कर घुटने के बल पर आरती का अद्भुत दृश्य का प्रदर्शन करते हैं. पंडाल में भक्त आन्नद के साथ आरती का लुत्फ उठाते नजर आए.

darbhanga
महाआरती का अद्भुत दृश्य दिखाते आशुतोष

दस सालों से करते हैं आरती
महाआरती कर रहे आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मां श्यामा की कृपा से पिछले दस सालों से इसी तरह की आरती कर रहा हुं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल से सुरेश राज जी आये थे, उनको देखने के बाद मैने इसका अभ्यास किया. मां श्यामा की कृपा से आजतक प्रदर्शन में कभी अड़चन नहीं आई.

darbhanga
आशुतोष भक्त

14 साल से गणेश उत्सव का आयोजन
आयोजन समिति के सदस्य मंटु झा ने कहा कि पिछले 14 साल से गणेश उत्सव मनाते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार भंडारा के साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया है. इस महाआरती को देखकर भक्तजन श्रद्धा और भक्ति में विभोर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरा माहौल भक्तिमय हो गया जैसे भगवान पंडाल में उपस्थित हैं.

गणेश पंडाल में हुई सिद्धिविनायक की महाआरती आयोजन
Intro:दरभंगा जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गणेश पूजा की धूम मची हुई है। शहर के मदारपुर, दिग्घी पश्चिमी, हॉस्पिटल रोड सहित शहर के से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर बड़े बड़े पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर गणपति बप्पा मोरिया के नारों के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं। जिसमे शहर के महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे है। वही दिग्घी पश्चिमी में अनोखी महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकार ने अपने एक अंगुली पर थाल को नचा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया।


Body:दरअसल दिग्घी पश्चिमी में हो रहे सार्वजनिक गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर शाम भगवान सिद्धिविनायक की महाआरती का अद्भुत दृश्य देखने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ इकट्ठी हो गयी। आशुतोष आरती की थाल को अपनी एक उंगली पर इस तरह से नचा कर आरती करते हैं कि देखने वाला भावविभोर होता है और पूरा माहौल भक्तिमय के साथ ही अध्यात्म में डूब जाता है। अपनी उंगलियों पर थाल को नचाकर, कभी मंच से नीचे भक्तों के भीड़ के बीच आकर उंगलियों पर नचाते आरती का थाल तो जमीन पर खुद लेट कर घुटने के बल कर्तव्य के साथ आरती का अद्भुत एवं विहंगम दृश्य का प्रदर्शन देखकर भक्त आश्चर्यचकित हो भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे।


Conclusion:वही महाआरती कर रहे आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मां श्यामा की कृपा से पिछले दस सालों से इस तरह की आरती करते आ रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल से सुरेश राज जी आये थे, उनको देखने के बाद मैंने इसका अभ्यास किया और आजतक प्रदर्शन में कभी अड़चन नहीं आई।

वही आयोजन समिति के सदस्य मंटु झा ने कहा कि पिछले 14 साल से गणेश उत्सव हमलोग मनाते आ रहे है और इस बार भंडारा के साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया है। इस महाआरती को देखकर भक्तजन श्रद्धा और भक्ति में विभोर हो गए और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया जैसे भगवान पंडाल में उपस्थित हैं।


Byte -----------------
मंटु झा, पूजा समिति सदस्य
आशुतोष कुमार सिंह, महाआरती कलाकार
Last Updated : Sep 8, 2019, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.