दरभंगा: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 70 जगहों पर मोदी सरकार के द्वारा बिहार में किए गए कार्यों को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से रखा गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को दरभंगा के परिसदन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को मिथिला से विशेष लगाव है, इसीलिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर मिथिला क्षेत्र को रिटर्न गिफ्ट के रूप में एम्स, एयरपोर्ट और अटल सेतु जैसी ऐतिहासिक सौगात दी है.
प्रधानमंत्री ने मिथिला को दिया एम्स, एयरपोर्ट और अटल सेतु की सौगात
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 1934 के भूकंप में दो भागों में विभक्त हो चुके मिथिला क्षेत्र को जोड़ने के उद्देश्य से तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी महासेतु का अधरशिला रखा था, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल महासेतु का उद्घाटन कर अटल जी का सपना को पूरा किया है, उन्होंने कहा कि दरभंगा के लोग जल्द ही विद्यापति एयरपोर्ट से हवाई सेवा की सुविधा लेंगे और पूरे दुनिया के लोग मिथिला क्षेत्र से जुड़ेंगे.
एम्स का निर्माण हो जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में होंगे कई विकासात्मक बदलाव
वहीं, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी को मिथिलांचल से काफी लगाव है, जिसको लेकर उन्होंने दरभंगा में एम्स देने का काम किया है, जिसका बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई विकासात्मक बदलाव होंगे. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार को सशक्त करने के लिए मिथिला क्षेत्र के कृषकों को बढ़ावा देते हुए मछली और मखाना के उत्पादन और मार्केटिंग के लिए सरकार ने फंड निर्गत किया है, जिससे यहां के किसानों को काफी लाभ होगा.