दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शादी का झांसा देकर पटना के एक कोचिंग में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती से 5 साल तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने दरभंगा के महिला थाना में रविवार को आवेदन देते हुए कहा कि वो अररिया जिले की रहने वाली है. पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उसी क्रम में 2017 में दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र के लतराहा निवासी श्रवण महतो के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार उर्फ सनी से उसकी दोस्ती हो गई.
पढ़ें-बगहा: शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक किया यौन शोषण, गर्भपात के बाद साथ छोड़ा
लड़के ने दहेज में मांगा कार और नगद: दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और सनी उससे शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने लगा. वहीं पीड़िता ने बताया कि जब भी मैं सनी से शादी की बात करती, तो वो अपने पैर पर खड़ा होने की बात कहकर बाद में शादी करने की बात कहने लगता था. हालांकि जब उसकी नौकरी लग गई तो अब वो टाल मटोल करने लगा और कहा कि अगर मुझे दहेज में कार और नगद रुपया मिलेगा तब मैं तुमसे शादी करूंगा. जब दहेज देने में सक्षम नहीं होने की बात कही तो वह शादी से इनकार करने लगा.
"जब भी मैं सनी से शादी की बात करती, तो वो अपने पैर पर खड़ा होने की बात कहकर बाद में शादी करने की बात कहने लगता था. हालांकि जब उसकी नौकरी लग गई तो अब वो टाल मटोल करने लगा और कहा कि अगर मुझे दहेज में कार और नगद रुपया मिलेगा तब मैं तुमसे शादी करूंगा."-पीड़िता
लड़का दूसरी जगह रचा रहा है शादी: पीड़िता ने आगे बताया कि जब इस बात की शिकायत लेकर वो उसके गांव लतराहा गई तो उसके घर वालों ने उसकी एक बात नहीं सुनी. उन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं आरोपी ने कहा कि अगर शादी के लिए दबाब दोगी तो उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा. वहीं पीड़िता ने बताया कि सनी 12 जून को दूसरी जगह शादी रचा रहा है. मामले में महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
"पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें शादी का झांसा देकर 5 साल तक यौन शोषण की बात बताई गई है. मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.-नुसरत जहां, महिला थानाध्यक्ष