दरभंगा: जिले में एक लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर व नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के लिखित आवेदन के बाद युवक को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित युवती ने दरभंगा के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पढ़ें- बगहा: शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक किया यौन शोषण, गर्भपात के बाद साथ छोड़ा
नौकरी का झांसा देकर आसनसोल की लड़की का यौन शोषण: पीड़ित महिला ने महिला थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि वह आसनसोल की रहने वाली है. आरोपी युवक से फेसबुक के माध्यम से संपर्क हुआ था. फेसबुक से संपर्क के बाद उसने नौकरी दिलाने के नाम पर मुझे दरभंगा आने को कहा. फिर मिथिला पेंटिंग वाले ऑफिस में मुझे नौकरी करवाई. नौकरी दिलवाने के बाद शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. कुछ दिन के बाद फिर से आरोपित ने एक नई लड़की को नौकरी के नाम पर मिथिला पेंटिंग वाले ऑफिस में रखा. उसके साथ भी उसने शारीरिक संबंध बनाया.
"जब मैंने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी से पहले इंकार कर दिया. फिर कमरे के अंदर ले जाकर सिंदूर लगाकर बोला लो शादी हो गयी. अब निश्चिंत होकर यहां रहो. इस बीच मुझे पता चला कि आरोपी युवक एक और लड़की को मिथिला पेंटिंग की ट्रेनिंग के नाम पर बुलाकर शारीरिक शोषण कर रहा है. मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है."- पीड़ित युवती
आरोपी युवक गिरफ्तार: वहीं महिला थानाध्यक्ष नुसरतजहां ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र पुअर होम कैम्पस निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र सुभाष कुमार सिंह को पीड़िता के आवेदन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक पहले से शादीशुदा होने के बावजूद कई लड़कियों को झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था.
"आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह पहले से शादीशुदा था. नौकरी देने के नाम पर कई लड़कियों का यौन शोषण कर चुका है."- नुसरतजहां, महिला थानाध्यक्ष