दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर साहित्य विभाग में 'शब्द शक्ति विमर्श' विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने किया. जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कुलपति प्रो. देव नारायण झा मौजूद थे. इस सेमिनार में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. ऑनलाइन माध्यम से मैसूर, काशी और जयपुर समेत देश भर के कई संस्थानों के जाने-माने विद्वानों ने छात्रों को ऑनलाइन जानकारियां दी.
सेमिनार में भारी संख्या में शामिल हुए छात्र
'इस सेमिनार का फायदा यह है कि इसमें ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे छात्र भाग ले रहे हैं और इस विषय पर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. मैसूर, काशी और जयपुर समेत देश के कई भागों से जाने-माने संस्थानों के विद्वान इस सेमिनार में शिरकत कर रहे हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बड़ी संख्या में छात्र इसमें शामिल हो रहे हैं.' - प्रो. रेणुका सिन्हा, विभागाध्यक्ष, साहित्य
ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD
'शब्द शक्ति साहित्य में एक बड़ा विषय है. इस विषय पर अलग-अलग विद्वानों के अलग-अलग मत हैं. दर्शन शास्त्र, साहित्य और व्याकरण के विद्वान शब्द शक्ति को अलग-अलग ढंग से परिभाषित करते हैं. इस सेमिनार के माध्यम से देशभर के विद्वान इस पर विमर्श कर रहे हैं और वे किसी एक मत पर पहुंचेंगे. जिससे एक सिद्धांत स्थापित होगा. इस सेमिनार से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा.' - प्रो. देव नारायण झा, पूर्व कुलपति, केएसडीएसयू