दरभंगा: जिले में ललित नारायण मिथिला विवि में दूसरे चरण के छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान रविवार को होगा. इसके लिए विवि के पीजी वाणिज्य और व्यवसाय प्रबंधन विभाग में मतदान केंद्र बनाया गया है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
छात्र संघ चुनाव का दूसरा चरण
ललित नारायण मिथिला विवि में दूसरे चरण के छात्र संघ चुनाव का मतदान रविवार सुबह 9 बजे से दिन के 3 बजे तक होगा. वहीं शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने बताया कि विवि छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पांच पदों के लिए कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विवि के 43 अंगीभूत कॉलेजों और पीजी संकायों से पहले चरण में निर्वाचित होकर आए 255 काउंसिल मेंबर मतदाता होंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं. नरगौना परिसर के लीची गेट और प्रबंधन भवन के पास चेक पॉइंट बनाए गए हैं.
छात्र संघ का गठन अगले साल
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि में छात्र संघ चुनाव के पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था. उसमें कॉलेजों और पीजी संकायों में ऑफिस बियरर के पदों पर चुनाव हुआ था. दूसरे चरण के चुनाव के बाद विवि पैनल के छात्र संघ का गठन जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में होगा.