ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों ने बांध मरम्मती के लिए जा रहे जेई और ठेकेदार पर किया हमला, लूट लिए सामान

जेई संजय कुमार ने कहा कि खिरोई का दायां तटबंध भरौल के पास टूट गया है, वे इसकी मरम्मती के लिये ट्रैक्टर से सामान लेकर आये थे. लेकिन ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक लिया और सारा सामान उतार लिया.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:12 PM IST

आक्रोशित ग्रामीण

दरभंगा: बिहार में बाढ़ ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है. जिले के मब्बी ओपी क्षेत्र के मनियारी बस्ती में बाढ़ पीड़ित लोगों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने जेई संजय कुमार और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की. मीडिया कर्मियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ा.

ग्रामीण हुए आक्रोशित
ग्रामीणों का कहना था कि पूरे गांव में पानी घुस गया है. न तो कोई राहत सामाग्री पहुंची है और न ही बचाव दल आया है. लोग खिरोई नदी के तटबंध पर पॉलीथिन तान कर रह रहे हैं. यह तटबंध बहुत कमजोर है. इसकी मरम्मत के नाम पर लूट-खसोट हुई है.

जेई और ठेकेदार को घेरा

जेई और ठेकेदार को घेरा

वहीं, जेई संजय कुमार ने कहा कि खिरोई का दायां तटबंध भरौल के पास टूट गया है, वे इसकी मरम्मती के लिये ट्रैक्टर से सामान लेकर आये थे. ग्रामीणों ने तटबंध पर शरण ले रखी है, उन्होंने ट्रैक्टर को रोक लिया और सारा सामान उतार लिया. उन्होंने बताया कि मुझसे और साथ आये ठेकेदार के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई भी की. इसकी सूचना उन्होंने वरीय पदाधिकारियों और थाने को दे दी है.

दरभंगा: बिहार में बाढ़ ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है. जिले के मब्बी ओपी क्षेत्र के मनियारी बस्ती में बाढ़ पीड़ित लोगों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने जेई संजय कुमार और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की. मीडिया कर्मियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ा.

ग्रामीण हुए आक्रोशित
ग्रामीणों का कहना था कि पूरे गांव में पानी घुस गया है. न तो कोई राहत सामाग्री पहुंची है और न ही बचाव दल आया है. लोग खिरोई नदी के तटबंध पर पॉलीथिन तान कर रह रहे हैं. यह तटबंध बहुत कमजोर है. इसकी मरम्मत के नाम पर लूट-खसोट हुई है.

जेई और ठेकेदार को घेरा

जेई और ठेकेदार को घेरा

वहीं, जेई संजय कुमार ने कहा कि खिरोई का दायां तटबंध भरौल के पास टूट गया है, वे इसकी मरम्मती के लिये ट्रैक्टर से सामान लेकर आये थे. ग्रामीणों ने तटबंध पर शरण ले रखी है, उन्होंने ट्रैक्टर को रोक लिया और सारा सामान उतार लिया. उन्होंने बताया कि मुझसे और साथ आये ठेकेदार के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई भी की. इसकी सूचना उन्होंने वरीय पदाधिकारियों और थाने को दे दी है.

Intro:दरभंगा। बाढ़ से बचाव में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मब्बी ओपी के मनियारी बस्ती के आक्रोशित लोगों ने जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर संजय कुमार और ठेकेदार को घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। मीडिया प्रतिनिधियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ा। इंजीनियर खिरोई दायां तटबंध की मरम्मत करने जा रहे थे।


Body:ग्रामीण अजय कुमार यादव ने बताया कि पूरे गांव में पानी घुस गया है। न तो कोई राहत पहुंची है और न बचाव दल आया है। लोग खिरोई नदी के तटबंध पर पॉलीथिन तान कर रह रहे हैं। यह तटबंध बहुत कमजोर है। इसकी मरम्मत के नाम पर लूट-खसोट हुई है। जेई फिर मरम्मत करने आये थे। वे तटबंध पर शरण लिए लोगों को यहां से हटा रहे थे। इसलिए उनलोगों ने जेई को घेरा था।


Conclusion:उधर, जेई संजय कुमार ने कहा कि खिरोई का दायां तटबंध भरौल के पास टूट गया है। वे इसकी मरम्मत के लिये सामान लेकर ट्रेक्टर से आये थे। ग्रामीणों ने तटबंध पर शरण ले रखी है। ग्रामीणों ने ट्रेक्टर को रोक लिया और सारा सामान उतार लिया। उन्हें और साथ आये ठेकेदार को घेर लिया। उनके साथ हाथापाई भी की गयी। इसकी सूचना उन्होंने वरीय पदाधिकारियों और थाने को दी है।

बाइट 1- अजय कुमार यादव, स्थानीय
बाइट 2- संजय कुमार, जेई, जल संसाधन विभाग

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.