दरभंगा: बिहार प्रदेश संस्कृत विद्यार्थी मोर्चा की ओर से संस्कृत भाषा में शपथ लेनेवाले विधायकों और विधान पार्षद को सम्मानित किया गया. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में विधायक डॉ. शकील अहमद खान, मिथिलेश कुमार, रत्नेश सदा और संजय सिंह का अभिनंदन किया गया. साथ ही विधान परिषद स्नातक सदस्य सर्वेश कुमार का भी अभिनंदन किया गया.
ये भी पढ़ें...आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
संस्कृति पूरी दुनिया में गौरवपूर्ण रही
सम्मानित सीतामढ़ी के विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा कि मिथिला की संस्कृति पूरी दुनिया में गौरवपूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए मिथिला ने हमेशा काम किया है. आज एक बार फिर जरूरत है कि मिथिला के लोग जागृत हों और संस्कृत को ऊपर उठाने में योगदान दें.
ये भी पढ़ें...महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि
संस्कृत देवभाषा है और यह दुनिया की सभी प्रमुख भाषाओं की जननी है. देव परंपरा का पालन करके ही इसे बचाए रखा जा सकता है. देव परंपरा के तहत ब्रह्म मुहूर्त में उठना और वेदों का वाचन और अभ्यास करना आता है. -मिथिलेश कुमार, विधायक
मौके पर कई लोग मौजूद
सम्मान सभा की अध्यक्षता कुलपति के प्रतिनिधि के रुप में प्रो. शिवाकांत झा ने की. अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति प्रो. देव नारायण झा, पूर्व कुलपति कुलानंद झा, प्रो. श्री सुरेश्वर झा मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया.