दरभंगा: दरभंगा के सीएम कॉलेज में संस्कृत को लेकर न सिर्फ छात्र-छात्राओं बल्कि शिक्षकों का जुनून भी देखते ही बन रहा है. यहां न सिर्फ छात्र-छात्राएं बल्कि शिक्षक और प्रधानाचार्य भी एक साथ, एक ही कक्षा में बैठकर संस्कृत बोलना सीख रहे हैं. कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें- भारत में नेपाल से पेट्रोल-डीजल की तस्करी जारी, जानिए क्या है वजह
यहां बड़े ही रोचक ढंग से संस्कृत भाषा बोलना सिखाया जा रहा है. बहुत आसान ढंग से हाव-भाव और अभिनय के माध्यम से संस्कृत सिखाया जा रहा है. यहां छात्र लगातार कक्षा में आ रहे हैं.- प्रकाश कुमार, छात्र
इस शिविर का उद्देश्य इस भ्रम को तोड़ना है कि संस्कृत देववाणी है और यह सर्वसाधारण की भाषा नहीं हो सकती है. समाज में इसी भ्रम की वजह से आज संस्कृत विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है.- संजीत कुमार झा, संयोजक, संस्कृत संभाषण शिविर
संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन
इस कक्षा में 55 छात्र-छात्राएं और 15 शिक्षक समेत कुल 70 लोग संस्कृत बोलना सीख रहे हैं. जिनमें कॉलेज के प्रधानाचार्य भी शामिल हैं. कक्षा की सफलता को देखते हुए इसे आगे भी जारी रखने का फैसला किया गया है.