दरभंगा: कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि में शनिवार को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय संस्कृत क्विज और संभाषण प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इसमें बिहार-झारखंड के संस्कृत कॉलेजों के करीब 150 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वहीं, यहां से चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को जनवरी के प्रथम सप्ताह में अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृत प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
'प्रतिभा आंकलन का बेहतरीन अवसर'
प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागी माधव कुमार झा ने कहा कि मैं न्याय शास्त्र विषय पर भाषण दूंगा. मेरे लिए अपनी प्रतिभा का आंकलन करने का यह एक बेहतरीन अवसर है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से जीत कर अगरतला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जरूर जाएंगे.
'संस्कृत छात्रों के लिए बेहतर अवसर'
वहीं, विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली हर साल प्रतियोगिता का आयोजन करती है. बिहार और झारखंड के छात्र-छात्राओं के लिए यह एक बेहतर अवसर है. राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. यहां से निकलने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल है. वे देश-विदेश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में काम करने का अवसर पाते हैं.