दरभंगा: बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने विपक्ष के बिहार बंद को गलत बताया. उन्होंने विपक्ष के उस आरोप को भी खारिज कर दिया, जिसमें विपक्षी विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके साथ सदन में दुर्व्यवहार हुआ. सजंय झा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष बिना पढ़ें ही विधेयक पर बवाल खड़ा किए हुए है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा में बिहार बंद का असर, युवा राजद ने संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोका
'विपक्ष जानबूझ कर विधेयक को पढ़ना नहीं चाहता क्योंकि उनकी मंशा कुछ और है. ये बिल एयरपोर्ट, बड़े धार्मिक स्थलों और बड़े उद्योगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के लिए है. विपक्ष के बिहार बंद से लोगों को परेशानी होती है, इसलिए जनता उन्हें सरकार में नहीं आने देती. बंद से सत्ता नहीं मिलती है, सत्ता देने और छिनने का आधिकार सिर्फ जनता को है'.- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार
सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे मंत्री
दरअसल, संजय झा विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मैथिली भाषा में शपथ लेनेवाले विधायकों और विधान पार्षदों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने इस सम्मान समारोह के मौके पर क्षेत्र के विकास की भी बात कही. साथ ही दरभंगा और आस-पास के इलाके में रुके हुए विकास कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया.