दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. जिले में नगर निगम की ओर से इलाकों की साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है. दरभंगा नगर निगम की ओर से अब वार्डों को भी सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए नगर निगम छोटी मशीनों के अलावा अग्निशमन की गाड़ियों के जरिए भी छिड़काव कार्य कर रहा है.
बीते सोमवार से शुरू हुई सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया में वार्ड नंबर 1, 2, 34, 43 और 45 में बड़ी गाड़ियों से छिड़काव कार्य किया गया. वहीं, नगर निगम की ओर से बनी गैंग ने वार्ड नंबर 10, 11, 24, 25 को भी सैनिटाइज किया. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 800 सफाईकर्मी दो पालियों में शहर की सफाई का मोर्चा संभाले हुए हैं.
मुख्य सड़कों पर हो रहा छिड़काव
वहींं, निगम की ओर से शहर की मुख्य सड़कों पर छिड़काव लगातार किया जा रहा है. इसके अलावा साफ-सफाई और चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव भी जारी है. नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि निगम के विभिन्न वार्डों को सैनिटाइज किया गया है. गैंग के जरिए प्रतिदिन इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. सड़कों से कूड़ा उठाव के बाद वहां चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड को एक-एक लीटर केमिकल दिया जा रहा है. आवश्यकता के अनुसार वार्डों में केमिकल की आपूर्ति की जा रही है.
कोलकाता से मंगाया गया 200 लीटर केमिकल
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम और सफाई कार्य के लिए करीब 800 कर्मी को लगाया गया है. सभी निगम कर्मी बेहतर ढंग से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं. शहर को सैनिटाइज करने का काम तेज गति से किया जा रहा है. निगम प्रशासन की ओर से कोलकाता से 200 लीटर केमिकल मंगाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग वे स्वंय कर रहे हैं.