ETV Bharat / state

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के नमूने भेजे जाएंगे कोलकाता - एफएसएल लैब

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट में कई एजेंसिया जांच कर रही हैं. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं, कपड़े के बंडल में रखी जिस शीशी में विस्फोट हुआ था, उसके सैंपल को अब जांच के लिए कोलकाता के एफएसएल लैब में भेजने की तैयारी है.

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 2:15 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 8:23 AM IST

दरभंगा: 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) के प्लेटफार्म पर कपड़े के एक पार्सल के बंडल में छुपा कर रखी शीशी में हुए विस्फोट के मामले की कई एजेंसियां जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उसके सैंपल को अब जांच के लिए कोलकाता के एफएसएल ( Forensic Science Laboratory ) लैब में भेजने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: ब्लास्ट के दिन सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध, मोबाइल लोकेशन से तलाश में जुटी पुलिस

सूत्रों के अनुसार, कपड़े के बंडल में रखी जिस शीशी में विस्फोट हुआ था, उसके सैंपल को अब जांच के लिए कोलकाता के एफएसएल लैब में भेजने की तैयारी है. विस्फोट के दिन घटनास्थल से एफएसएल मुजफ्फरपुर की टीम ने शीशी के साथ-साथ कई अन्य सैंपल जब्त किए थे. लेकिन घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी बिहार की एफएसएल की टीम सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं दे पाई.

सैंपल को कोलकाता के एफएसएल लैब में भेजने की तैयारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कपड़े के बंडल में जो छोटी शीशी रखी हुई थी, उसमें किसी तरह का केमिकल था या कोई विस्फोटक इसकी जांच के लिए एफएसएल मुजफ्फरपुर की टीम को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया था. टीम ने वहां से ढक्कन खुली हुई शीशी जब्त की थी. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने कपड़े के जले हुए सैंपल और घटनास्थल से विस्फोट के बाद निकले मलबे के सैंपल को भी जब्त किया था.

darbhanga parcel blast
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में कई एजेंसिया जुटी.

लेकिन एफएसएल मुजफ्फरपुर की टीम को इस सैंपल की जांच करने में कई कठिनाइयां आ रही हैं, जिसकी वजह से टीम तकरीबन एक सप्ताह बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इस वजह से इस सैंपल को कोलकाता के एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Darbhanga Blast: जांच में ATS की टीम शामिल, बिहार से हैदराबाद तक छापेमारी

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट
बता दें कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ओवर ब्रिज के पास कपड़े के पार्सल के एक बंडल में विस्फोट हो गया था. यह पार्सल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में बुक कर दरभंगा के किसी सुफियान नामक व्यक्ति के लिए भेजा गया था. कुलियों ने प्लेटफार्म नंबर 4 से पार्सल के बंडल को उतार कर प्लेटफार्म नंबर 1 के ओवर ब्रिज के पास जैसे ही पटका इसमें विस्फोट हो गया.

उसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इस मामले की जांच जीआरपी, एसआईटी, बिहार पुलिस और तेलंगाना पुलिस मिलकर जांच कर रही हैं. मामले का आतंकी कनेक्शन सामने आने की बात कही जा रही है.

darbhanga parcel blast
जांच एजेंसियां का हाथ खाली.

दरभंगा जंक्शन पार्सल ब्लास्ट में अब तक की जांच पर एक नजर

  • 17 जून 2021 को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से पहुंचे पार्सल में ब्लास्ट हुआ
  • 18 जून 2021 को एफएसएल की टीम ने दरभंगा जंक्शन पार्सल ब्लास्ट मामले में मिले कपड़े और शीशी का अवलोकन किया
  • 19 जून 2021 को समस्तीपुर कोर्ट के आदेश के बाद एफएसएल लैब मुजफ्फरपुर को पार्सल ब्लास्ट वाले कपड़े और शीशी सुपुर्द की गई
  • 19 जून 2021 की देर रात दरभंगा जीआरपी सिकंदराबाद जंक्शन पहुंच ब्लास्ट की जांच शुरू की
  • 19 जून 2021 को ही एटीएस की टीम दरभंगा जंक्शन पहुंच जांच शुरू की

दरभंगा: 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) के प्लेटफार्म पर कपड़े के एक पार्सल के बंडल में छुपा कर रखी शीशी में हुए विस्फोट के मामले की कई एजेंसियां जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उसके सैंपल को अब जांच के लिए कोलकाता के एफएसएल ( Forensic Science Laboratory ) लैब में भेजने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: ब्लास्ट के दिन सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध, मोबाइल लोकेशन से तलाश में जुटी पुलिस

सूत्रों के अनुसार, कपड़े के बंडल में रखी जिस शीशी में विस्फोट हुआ था, उसके सैंपल को अब जांच के लिए कोलकाता के एफएसएल लैब में भेजने की तैयारी है. विस्फोट के दिन घटनास्थल से एफएसएल मुजफ्फरपुर की टीम ने शीशी के साथ-साथ कई अन्य सैंपल जब्त किए थे. लेकिन घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी बिहार की एफएसएल की टीम सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं दे पाई.

सैंपल को कोलकाता के एफएसएल लैब में भेजने की तैयारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कपड़े के बंडल में जो छोटी शीशी रखी हुई थी, उसमें किसी तरह का केमिकल था या कोई विस्फोटक इसकी जांच के लिए एफएसएल मुजफ्फरपुर की टीम को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया था. टीम ने वहां से ढक्कन खुली हुई शीशी जब्त की थी. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने कपड़े के जले हुए सैंपल और घटनास्थल से विस्फोट के बाद निकले मलबे के सैंपल को भी जब्त किया था.

darbhanga parcel blast
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में कई एजेंसिया जुटी.

लेकिन एफएसएल मुजफ्फरपुर की टीम को इस सैंपल की जांच करने में कई कठिनाइयां आ रही हैं, जिसकी वजह से टीम तकरीबन एक सप्ताह बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इस वजह से इस सैंपल को कोलकाता के एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Darbhanga Blast: जांच में ATS की टीम शामिल, बिहार से हैदराबाद तक छापेमारी

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट
बता दें कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ओवर ब्रिज के पास कपड़े के पार्सल के एक बंडल में विस्फोट हो गया था. यह पार्सल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में बुक कर दरभंगा के किसी सुफियान नामक व्यक्ति के लिए भेजा गया था. कुलियों ने प्लेटफार्म नंबर 4 से पार्सल के बंडल को उतार कर प्लेटफार्म नंबर 1 के ओवर ब्रिज के पास जैसे ही पटका इसमें विस्फोट हो गया.

उसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इस मामले की जांच जीआरपी, एसआईटी, बिहार पुलिस और तेलंगाना पुलिस मिलकर जांच कर रही हैं. मामले का आतंकी कनेक्शन सामने आने की बात कही जा रही है.

darbhanga parcel blast
जांच एजेंसियां का हाथ खाली.

दरभंगा जंक्शन पार्सल ब्लास्ट में अब तक की जांच पर एक नजर

  • 17 जून 2021 को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से पहुंचे पार्सल में ब्लास्ट हुआ
  • 18 जून 2021 को एफएसएल की टीम ने दरभंगा जंक्शन पार्सल ब्लास्ट मामले में मिले कपड़े और शीशी का अवलोकन किया
  • 19 जून 2021 को समस्तीपुर कोर्ट के आदेश के बाद एफएसएल लैब मुजफ्फरपुर को पार्सल ब्लास्ट वाले कपड़े और शीशी सुपुर्द की गई
  • 19 जून 2021 की देर रात दरभंगा जीआरपी सिकंदराबाद जंक्शन पहुंच ब्लास्ट की जांच शुरू की
  • 19 जून 2021 को ही एटीएस की टीम दरभंगा जंक्शन पहुंच जांच शुरू की
Last Updated : Jun 24, 2021, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.