दरभंगा: कोरोना महामारी के वजह से जारी लॉक डाउन के वजह से ट्रेनें भले ही बंद हैं. लेकिन रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा से लेकर गरीबों के लिए भोजन कैंप चलाने तक के काम में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और जवान लगे हुए हैं. पूर्व मध्य रेल के आरपीएफ के जोनल आईजी एस. मयंक ने दरभंगा स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जवानों की सुविधाओं का जायजा लिया.
आईजी एस. मयंक ने कहा कि कोरोना संकट में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी, जवान ड्यूटी पर डटे हुए हैं. वे इनकी खाने-पीने की सुविधा और मेडिकल किट की उपलब्धता देखने आए थे. उन्होंने कहा कि ड्यूटी कर रहे लोगों का हौसला ऊंचा है. इन लोगों को बेहतर भोजन-पानी, मास्क, ग्लब्स और सेनिटाइजर जैसी चीजों की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
आरपीएफ और जीआरपी के जवान हैं तैनात
बता दें कि आम दिनों में बेहद भीड़भाड़ वाले दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 25 मार्च से ट्रेनों का परिचालन बंद है. लेकिन यहां कई ट्रेनों के रैक, इंजन और कई अन्य चीजें रखी हुई हैं. इसके अलावा पूरे स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेवारी भी आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के कंधों पर है. ऐसे में इनकी हिम्मत बढ़ाना बेहद जरूरी है.